Noida के इस गांव की टूटी सड़को और बहते सीवरों पर पड़ी Noida Authority के अधिकारियों की नजर
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (05 नवंबर, 2025): जनहित (Public Interest) को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा ग्रामीण इलाकों की सफाई व्यवस्था (Cleanliness System) और सिविल कार्यों (Civil Works) की स्थिति पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम के निर्देशों के तहत आज विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने ग्राम बरौला का विस्तृत निरीक्षण (Inspection) किया।
निरीक्षण में एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य-प्रथम), इंदुप्रकाश सिंह (जनस्वास्थ्य अधिकारी), गौरव बंसल (परियोजना अभियंता-जनस्वास्थ्य), प्रदीप कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक-जल एवं सीवर) और राजकमल (वरिष्ठ प्रबंधक-वर्क सर्किल-3) उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पाया कि ग्राम की कई सड़कों पर सीवर भरने से जलभराव (Waterlogging) की समस्या बनी हुई है। इस पर तुरंत सीवर सफाई (Sewer Cleaning) कराने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि नियमित सीवर सफाई के साथ-साथ बढ़ती आबादी को देखते हुए नया संपवेल (Sump Well) बनाया जा रहा है, जिससे पूरे ग्राम की सीवर लाइनें जुड़ जाएंगी। वहीं राजकमल ने बताया कि नई ड्रेनेज (Drainage) प्रणाली हेतु ₹20 करोड़ की योजनाओं का आगणन स्वीकृत हो चुका है और निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ खाली भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा कब्जा किया गया है। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी ऐसी भूमि को वायरफेंसिंग (Wire Fencing) कर संरक्षित किया जाए और उस पर बोर्ड लगाया जाए।
इसी क्रम में एस.पी. सिंह, इंदुप्रकाश सिंह और गौरव बंसल ने सेक्टर-25 मोदी मॉल व ग्राम सदरपुर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) और बल्क वेस्ट जनरेटर (Bulk Waste Generator) नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ₹25 लाख का जुर्माना (Penalty) लगाया। जब्त की गई प्लास्टिक सामग्री को नष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।