NOIDA News (04/11/2025): नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-126 स्थित ग्राम रोहिल्लापुर की करीब 1800 वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ढहाए गए और मौके पर मौजूद अराजक तत्वों को तितर-बितर किया गया। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹25 करोड़ बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह भूमि खसरा नंबर 167 और 168 के अंतर्गत आती है, जो कि नोएडा प्राधिकरण की स्वामित्व वाली संपत्ति है। बावजूद इसके, पवन राघव नामक व्यक्ति और उसके कुछ सहयोगियों ने विवादित तरीके से इस जमीन को खसरा नंबर 507 और 508 का हिस्सा बताते हुए यहां अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय स्तर पर अराजक तत्वों ने प्राधिकरण का बोर्ड हटाकर अपना निजी बोर्ड लगा दिया, जिससे यह प्रतीत हो कि भूमि निजी स्वामित्व की है।
प्राधिकरण को जब इस कब्जे की सूचना मिली, तो अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक और लेखपाल शरद कुमार ने तत्काल सेक्टर-126 थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस बल और प्राधिकरण की संयुक्त टीम सोमवार देर रात मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि जमीन को कब्जा मुक्त करते समय किसी भी प्रकार का विरोध न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान संपूर्ण अवैध निर्माण तोड़ दिया गया और जमीन को पुनः प्राधिकरण के कब्जे में ले लिया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा तथा ग्राम स्तर पर नियमित सर्वे कर अवैध निर्माणों की पहचान की जाएगी। स्थानीय लोगो के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन यह पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ कार्रवाई की गई है।
नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने इस कार्य में सहयोग दिया है, उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी।यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण के चल रहे अवैध कब्जा मुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत सरकारी जमीनों को दोबारा अपने नियंत्रण में लिया जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।