राष्ट्रीय एकता दिवस पर नोएडा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (31 अक्टूबर, 2025): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21 में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रशासन गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar Police Administration) द्वारा किया गया, जिसमें हज़ारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) लक्ष्मी सिंह ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाकर की। इस मौके पर जिलाधिकारी (District Magistrate) मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) डॉ. शिवाकांत द्विवेदी सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, छात्र–छात्राएँ, खिलाड़ी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रकाश सिंह, प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, कॉमेडियन अमित भड़ाना, मिसेज यूनिवर्स 2025 शेरी सिंह, गायक ग्रीक अमन, पैरा एथलीट योगेश खतुनिया, बॉक्सर राहुल चौधरी, तथा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) के उपाध्यक्ष डॉ. मनीष चौधरी जैसी कई हस्तियाँ शामिल हुईं।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया और रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ में पुलिस कर्मियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, औद्योगिक इकाइयों और आम नागरिकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता (National Integration) का संदेश दिया।

अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ने कहा कि “युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सहयोग, सद्भाव और एकता के मूल्यों को अपनाना चाहिए।” वहीं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा, “राष्ट्र की एकता और अखंडता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।”
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और सभी ने एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।