सरदार पटेल जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के मद्देनजर नोएडा में यातायात डायवर्जन
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (31 अक्टूबर 2025): सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आज शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम में प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर ने सुरक्षा एवं सुगम यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की है।
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे स्टेडियम गेट नंबर–4 से होगी। धावक एडोब चौक से बाएं मुड़कर सेक्टर–12/22 चौक, स्टेडियम चौक, मोदी मॉल चौक से होकर पुनः स्टेडियम परिसर में प्रवेश करेंगे, जहां कार्यक्रम का समापन होगा। इस पूरे रूट पर वाहनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
निम्न मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा निषिद्ध:
सेक्टर 12, 22, 56 से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
सेक्टर 10/21 यू-टर्न से लेकर सेक्टर 12/22/56 तिराहे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से होकर स्टेडियम चौक और मोदी मॉल चौक तक वाहन नहीं जा सकेंगे।
सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक, स्टेडियम चौक होते हुए सेक्टर 8, 10, 11, 12 तक मार्ग बंद रहेगा।
मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होते हुए एडोब या रिलायंस चौक तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कोस्ट गार्ड तिराहा, सेक्टर 24 से लेकर एनटीपीसी अंडरपास तक तथा सेक्टर 32 की ओर से आने वाले वाहन भी स्टेडियम रूट पर नहीं जा सकेंगे।
जलवायु विहार चौक (सेक्टर 20, 21, 25, 26) से मोदी मॉल चौक होते हुए एडोब चौक तक मार्ग बंद रहेगा।
थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडोब/रिलायंस चौक व मोदी मॉल चौक तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई
वीवीआईपी व अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहन स्टेडियम के गेट नंबर–4 से अंदर पार्क किए जाएंगे।
बसों के लिए एडोब कंपनी के पास स्थित खाली मैदान में पार्किंग की सुविधा रहेगी।
सामान्य आगंतुकों के वाहनों के लिए गेट नंबर–6 से अंदर प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन वाहनों को मार्ग में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
यातायात पुलिस की अपील:
“रन फॉर यूनिटी” जैसे राष्ट्रीय एकता के प्रतीक कार्यक्रम को देखते हुए आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने गंतव्य के लिए यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। किसी भी आपात स्थिति या मार्ग से जुड़ी जानकारी के लिए यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर की हेल्पलाइन अथवा सोशल मीडिया चैनलों पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।