शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.36 करोड़ की साइबर ठगी: कारोबारी दंपति से कैसे उड़ाए लाखों रुपए
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (30 अक्टूबर, 2025): नोएडा में एक कारोबारी दंपति (Business Couple) के साथ 1 करोड़ 36 लाख रुपए की साइबर ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी (Jaypee Wish Town Society) निवासी रामकृष्ण खंडेलवाल और उनकी पत्नी से यह रकम हड़प ली।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक अजनबी नंबर से संदेश मिला, जिसके बाद निवेश से जुड़े एक ग्रुप में उन्हें जोड़ा गया। शुरुआती दिनों में ग्रुप में मौजूद व्यक्तियों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताया और ट्रेनिंग (Training) देने के बाद दंपति से 10 हजार रुपए का ट्रायल इन्वेस्टमेंट (Investment) कराया। शुरुआती निवेश पर मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतने के बाद ठगों ने दंपति से 22 बार में कुल 1.36 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए।
जब पीड़ितों ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने शर्त रखी कि उन्हें पहले कुल रकम का 10% और निवेश करना होगा। इस पर मना करने पर दंपति को ग्रुप से निकाल दिया गया और सभी संपर्क तोड़ दिए गए। ठगी का एहसास होने पर रामकृष्ण खंडेलवाल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।