नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा की भव्य तैयारी, गंगाजल कुंड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (24 अक्टूबर, 2025): नोएडा स्टेडियम में प्रवासी महासंघ नोएडा द्वारा 27 अक्टूबर को छठ पूजा (Chhath Puja) का भव्य आयोजन किया जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि NCR में रहने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस पावन महापर्व (Festival) में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अस्थायी कुंड बनाया गया है, जिसमें शुद्ध जल के साथ गंगाजल (Ganga Water) भी डाला जाएगा, ताकि व्रती अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य (Sun Worship) को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न कर सकें।

आलोक वत्स ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिनमें देशभर से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे। कत्थक नृत्यांगना अनु सिन्हा अपने समूह के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगी, वहीं भोजपुरी गायिका अनन्या सिंह भक्तिमय गीतों से माहौल को और अधिक पवित्र बनाएंगी।

कार्यकारी अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया ने कहा कि प्रवासी महासंघ का उद्देश्य माटी से दूर रह रहे हर प्रवासी परिवार के सुख-दुख में सहभागी बनना है। “दिल्ली-एनसीआर में रह रहा कोई भी प्रवासी खुद को अकेला न समझे, प्रवासी महासंघ हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा है,” उन्होंने कहा।

महासचिव अवधेश राय ने बताया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं (Devotees) की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट (Ghats) तैयार किया गया है, जिससे किसी को अर्घ्य देने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पूजा संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने जानकारी दी कि छठ घाट 60×120 फीट आकार में तैयार किया जा रहा है। लगभग 100 से अधिक वॉलेंटियर (Volunteers) पूरे परिसर में तैनात रहेंगे और सुरक्षा के लिहाज़ से ड्रोन से निगरानी की जाएगी। गंगाजल के साथ ताज़े गुलाब के फूलों से भी घाट को सजाया जाएगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि घाट और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखते हुए सीसीटीवी निगरानी और प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह सहित कई सम्मानित गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

इस आयोजन की तैयारी में संघ के पदाधिकारी — अध्यक्ष आलोक वत्स, कार्यकारी अध्यक्ष टी.एन. चौरसिया, महासचिव अवधेश राय, कोषाध्यक्ष छाया राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूजा संयोजक विकास तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।