NOIDA News (19/10/2025): थाना फेस-2 पुलिस ने फर्जीवाड़े के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एक्स-सर्विसमैन (Ex-Servicemen) के ईसीएचएस कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर अवैध रूप से पैसा वसूलते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दानिश, प्रदीप गौर, सुमित और पूरन सिंह के रूप में हुई है, जो सभी बुलंदशहर जिले के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सरगना दानिश ने डी-फार्मा की पढ़ाई की है, जबकि प्रदीप और सुमित 12वीं पास तथा पूरन सिंह तीसरी तक शिक्षित है। इनके पास से चार मोबाइल फोन और सात ईसीएचएस कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गई है।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह का सदस्य प्रदीप गौर नोएडा के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है। इसी का फायदा उठाते हुए ये लोग एक्स-सर्विसमैन के नाम पर फर्जी मरीजों को भर्ती कराते थे। भर्ती कराने से पहले और डिस्चार्ज के बाद मरीजों के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था और इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई पैनल अस्पतालों में भी इसी तरीके से मरीज भर्ती करवा चुका है। गिरफ्तारी से बचने के लिए ये आरोपी व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए आपस में संपर्क करते थे ताकि पुलिस इनकी लोकेशन ट्रेस न कर सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता था, जिससे इनकी तलाश चुनौतीपूर्ण हो गई थी। हालांकि, सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के माध्यम से पुलिस ने आखिरकार चारों को धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और किन अस्पतालों में इन्होंने इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।