कितने करोड़ की लागत से जगमग होगा नोएडा, बनेंगे 5 नए सब- स्टेशन | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (17/10/2025): नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में जल्द ही बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पांच नए 33/11 केवी सब-स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना से जहां शहर के औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध होगी, वहीं ओवरलोडिंग और लाइन लॉस जैसी पुरानी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
नोएडा प्राधिकरण ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत तीन महीने की समयसीमा तय की है। इसके लिए योग्य निर्माण कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनियां 28 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगी, जबकि 29 अक्टूबर को बिड्स खोली जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, नवंबर 2025 तक उपयुक्त कंपनी का चयन कर लिया जाएगा ताकि समय पर काम शुरू हो सके।
सब-स्टेशन का निर्माण सेक्टर-78, सेक्टर-48, सेक्टर-75, सेक्टर-145 और सेक्टर-146 में किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 69 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सभी सब-स्टेशनों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को सौंपा जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर-145 और सेक्टर-146 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां निरंतर और स्थिर बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। वहीं, अन्य सेक्टरों में सब-स्टेशन बनने से ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों और व्यावसायिक क्षेत्रों में बिजली वितरण अधिक संतुलित होगा।
अभी तक गर्मी के महीनों में बिजली की डिमांड बढ़ने से ओवरलोडिंग और फॉल्ट की समस्या आम रही है। अधिकारियों के अनुसार, नए सब-स्टेशन बनने से बिजली का दबाव विभाजित होगा और ट्रिपिंग की घटनाओं में भारी कमी आएगी।
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार उद्देश्य शहर को निर्बाध और स्थिर बिजली आपूर्ति प्रदान करना है। नए सब-स्टेशनों के निर्माण से नोएडा की औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर विद्युत सेवाएं मिलेंगी।नोएडा को भविष्य की स्मार्ट सिटी के रूप में तैयार करने की दिशा में यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो शहर की ऊर्जा अवसंरचना को और सुदृढ़ बनाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।