Noida Authority के ACEO कृष्णा करुणेश गौशाला और डॉग शेल्टर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (16 अक्टूबर, 2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Additional CEO) कृष्णा करूणेश ने आज सैक्टर-135 स्थित गौशाला, डॉग शेल्टर, ड्यूपलेक्स पॉकेट, सैक्टर-94 के एनिमल शेल्टर और ग्राम वाजिदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (General Manager) ए.के. अरोड़ा और परियोजना अभियंता (Project Engineer) आर.के. शर्मा उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान गौशाला और एनिमल शेल्टर (Animal Shelter) में साफ-सफाई (Cleanliness) और रखरखाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देशों में कहा गया कि गौशाला के सभी बाड़ों की दिन में एक बार पानी से धुलाई अनिवार्य रूप से कराई जाए। नंदी बाड़े के खुले हिस्से में खड़ंजा लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और भूसा शेड के गेट की मरम्मत कराई जाए। वर्षा ऋतु के बाद रंगाई-पुताई और अन्य मरम्मत कार्य भी कराने को कहा गया।

सैक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर में निर्माणाधीन किचन के पास पाए गए जलभराव (Waterlogging) को समाप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी बाड़ों की नियमित धुलाई करने और आक्रामक व घायल कुत्तों (Aggressive and Injured Dogs) को अलग-अलग रखने पर जोर दिया गया।

ग्राम वाजिदपुर (Village Wajidpur) के निरीक्षण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पाया कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन (Door-to-Door Garbage Collection) की गाड़ियां नियमित रूप से नहीं जा रही हैं, जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और सुबह 9 बजे से पहले गार्बेज पॉइंट्स की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नालियों में जमी सिल्ट (Silt) को तली तक साफ कराने के भी आदेश दिए गए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।