New Delhi News (16 October 2025): दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के नेतृत्व में राजधानी में चलाया गया विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आघात 2.0’ संगठित अपराधियों के खिलाफ एक निर्णायक प्रहार साबित हुआ है। दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन की निगरानी और डीसीपी दक्षिण-पूर्व हेमंत तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अब तक करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 130 आरोपी गंभीर धाराओं में, जबकि 360 लोगों को निवारक कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। इसके अलावा 64 आदतन अपराधियों (BCs) को भी दबोचा गया है।
डीसीपी हेमंत तिवारी की टीमों की समन्वित कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की। ऑपरेशन के दौरान 31 अवैध हथियार, जिनमें 15 देसी पिस्तौल, 13 कारतूस और 16 चाकू शामिल हैं, जब्त किए गए। साथ ही 5,826 क्वार्टर अवैध शराब, 5.527 किलोग्राम गांजा और ₹1,85,435 नकद (जुआ अड्डों से बरामद) भी पुलिस के हाथ लगे। इसके अलावा 163 वाहन दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत जब्त किए गए। अभियान में एडीसीपी ऐश्वर्या शर्मा और ईशान भारद्वाज, सभी एसीपी, एसएचओ व 600 से अधिक पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
ऑपरेशन आघात की शुरुआत राजधानी में बढ़ते संगठित अपराध, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी तथा झुग्गी बस्तियों में फैल रहे अपराध नेटवर्क को खत्म करने के लिए की गई थी। सितंबर 2025 में सफलतापूर्वक संपन्न हुए ‘ऑपरेशन आघात 1.0’ के बाद इसे हर माह चलाने की नीति अपनाई गई है। पुलिस के अनुसार, इस बार कार्रवाई पहले से अधिक प्रभावी रही। पिछली बार की तुलना में जुआ अड्डों से जब्त रकम ₹78,350 से बढ़कर ₹1,85,435 हो गई, जबकि निवारक गिरफ्तारियों की संख्या 294 से बढ़कर 524 हो गई।
ऑपरेशन के मुख्य उद्देश्य झुग्गियों और रिहायशी इलाकों से अपराधी नेटवर्क का सफाया करना, त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना, सड़क अपराधों पर अंकुश लगाना और आदतन अपराधियों पर नजर बनाए रखना था। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का एक बड़ा मकसद जनता में सुरक्षा की भावना और पुलिस पर विश्वास बढ़ाना भी है। राजधानी के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई है ताकि किसी भी अपराधी को खुली छूट न मिले।
अभियान के दीर्घकालिक प्रभावों की बात करें तो पुलिस ने बताया कि BNSS की धारा 111 और 112 के तहत कड़े कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। कई आदतन अपराधियों को दिल्ली से निष्कासित करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही हाई-विजिबिलिटी पेट्रोलिंग, रात में गश्त और वाहनों की सघन जांच से सड़क अपराधों से जुड़ी PCR कॉल्स में 20% की कमी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि अपराध के खिलाफ एक सतत संघर्ष है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपराधमुक्त दिल्ली बनाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, जुए, तस्करी या मादक पदार्थों के कारोबार की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें। पुलिस का कहना है कि राजधानी की सुरक्षा सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि जनता की साझी जिम्मेदारी है। पुलिस और जनता मिलकर ही अपराध पर निर्णायक आघात जारी रख सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।