नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल से अधिक कीड़े लगे रसगुल्ले नष्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News 16/10/2025): त्योहारी सीजन से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को विभाग की टीम ने नोएडा के कई इलाकों में छापेमारी की, जिसके दौरान कीड़े लगे 110 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट कराए गए और दूध, घी, पनीर व मिठाई समेत 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि, टीम ने सेक्टर-115 स्थित सोरखा गांव में दशरथ सिंह द्वारा सप्लाई किए जा रहे रसगुल्लों की जांच की। निरीक्षण के दौरान मिठाइयाँ अस्वच्छ अवस्था में रखी हुई पाई गईं, जिनमें कीड़े पड़े हुए थे। उन्होंने बताया, स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग 110 किलोग्राम रसगुल्ले मौके पर ही नष्ट कराए गए। इस तरह के अस्वच्छ खाद्य पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं।
टीम ने इसके बाद उद्योग केंद्र-2, सेक्टर इकोटेक-3 स्थित सेरेलैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापा मारा। यहां से दूध और घी के नमूने लिए गए। निरीक्षण में लगभग 128 किलोग्राम गाय का घी संदिग्ध पाया गया। सहायक आयुक्त के अनुसार, घी पर निर्माण तिथि अंकित नहीं थी और कंपनी प्रतिनिधि आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। प्रथम दृष्टया यह मिलावटी प्रतीत हुआ, जिसे जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
इसके अलावा, नीरज बघेल की फैक्ट्री से बेसन के लड्डू का नमूना, तथा दनकौर से पनीर का नमूना लिया गया। वहीं, जेवर टोल प्लाजा पर कार्रवाई के दौरान मधु डेयरी (मथुरा) के टैंकर से दिल्ली भेजे जा रहे दूध का नमूना और पडूंआपुरा (आगरा) की श्रीश्याम डेयरी से गाजियाबाद जा रहे पनीर का नमूना लिया गया। साथ ही, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौहान स्टोर और चौधरी स्टोर से भी पनीर के नमूने संग्रहित किए गए। इस प्रकार कुल 10 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार के अनुसार दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बढ़ जाती है। ऐसे में विभाग की टीमों को लगातार निगरानी और रैंडम जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि लोगों तक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री पहुंचे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय मिठाई निर्माताओं और डेयरी व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। वहीं उपभोक्ताओं ने विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से की जानी चाहिए ताकि मिलावटखोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।