नोएडा हाट में स्वदेशी की चमक: ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया यूपी ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddh Nagar News (10 अक्टूबर 2025): उत्तर प्रदेश के शिल्पियों (Artisans), कारीगरों (Craftsmen) और स्थानीय उद्यमियों (Entrepreneurs) को सशक्त बनाने तथा स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Products) को व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” (UP Trade Show–Swadeshi Mela 2025) का आज नोएडा हाट (Noida Haat), सेक्टर-33ए में भव्य उद्घाटन हुआ।

इस 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग (Energy & Additional Energy Department) के राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी (Dr. Shivkant Dwivedi) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री जी का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Performances) से हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया।

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह स्वदेशी मेला प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों की मेहनत, सृजनशीलता (Creativity) और कौशल (Skill) का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के “वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)” और “आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India)” के संकल्प को साकार कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं अपने हुनर से न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को भी सशक्त बना रही हैं।

मंत्री ने मेले में लगे ODOP (One District–One Product) स्टालों (Stalls) का अवलोकन किया और रेडीमेड गारमेंट्स (Readymade Garments), टेक्सटाइल (Textile), माटी कला (Pottery), लकड़ी शिल्प (Wood Craft), हथकरघा (Handloom) एवं हस्तशिल्प (Handicraft) उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के शिल्पी अपनी गुणवत्ता (Quality) और परंपरा (Tradition) से विश्व स्तर पर प्रदेश की पहचान मजबूत कर रहे हैं।”

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने ओडीओपी, टूल किट योजना (Tool Kit Scheme) और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों (Beneficiaries) को प्रमाणपत्र (Certificates) और सामग्री वितरित की।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि यह मेला 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आमजन (Public) के लिए खुला रहेगा। मेले में लगभग 100 स्टाल्स लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित हैं। स्वदेशी वस्तुओं की खरीद पर जीएसटी (GST) दरों में रियायतें (Discounts) भी दी जा रही हैं।

मेले में लाइव डेमो (Live Demos), शिल्प कार्यशालाएँ (Craft Workshops) और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ (Cultural Shows) विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

इस अवसर पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा (MLC Shrichand Sharma), भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), महानगर अध्यक्ष महेश चौहान (Mahesh Chauhan), सांसद प्रतिनिधि संजय बाली (Sanjay Bali), मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh), उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार (Anil Kumar) तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी (District Officers) उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।