मोरी गेट पर डीटीसी बस में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (10 October 2025): राजधानी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नरेला से मोरी गेट आ रही एक डीटीसी बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा मोरी गेट गोलचक्कर के पास हुआ, जहां बस कुछ ही क्षणों में भीषण आग की चपेट में आ गई। बस में उस समय कई यात्री सवार थे, लेकिन चालक और परिचालक की सतर्कता से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे बड़ी राहत मिली है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फिलहाल दमकलकर्मी आग को पूरी तरह बुझाने में जुटे हैं। हादसे के चलते मोरी गेट और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ और पुलिस ने एहतियातन इलाके को घेरकर ट्रैफिक को अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बस में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटना स्थल के पास जाने से परहेज करने की अपील की है। फिलहाल बस को सड़क से हटाने और यातायात सामान्य करने का प्रयास जारी है।

यह हादसा जहां राजधानी की बस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, वहीं चालक और परिचालक की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से टाल दिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।