Noida Authority के एजीएम आशीष भाटी का निधन, पिता ने फेसबुक पोस्ट कर किया खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (07/10/2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के एजीएम पद पर तैनात आशीष भाटी (Ashish Bhati) का निधन आज सुबह लगभग 3 बजे हो गया। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, उनकी मृत्यु डेंगू (Dengue) की बीमारी के कारण बताई जा रही है। साथ ही उनके पिता पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट के अनुसार आज सुबह सुबह उनकी मृत्यु हुई।

इस विषय पर जब जिला चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) से संपर्क किया गया, तो उन्होंने महिला जिला मलेरिया अधिकारी (District Malaria Officer) श्रुति कीर्ति वर्मा से बात करने की सलाह दी। श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि “हमारे संज्ञान में अभी तक इस प्रकार का कोई मामला नहीं आया है। डेंगू के सभी एक्टिव केसों (Active Cases) की जानकारी संबंधित अस्पतालों द्वारा तुरंत सीएमओ कार्यालय को दी जाती है, लेकिन अब तक किसी मृत्यु की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष डेंगू की बीमारी (Dengue Fever) इतनी घातक साबित नहीं हुई है। विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान (Awareness Campaigns) चलाए जा रहे हैं। फिलहाल जिले में लगभग 10 एक्टिव केस हैं और अब तक किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं हुई है।

श्रुति कीर्ति वर्मा ने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को बुखार (Fever) अधिक हो रहा है तो तुरंत एलिसा टेस्ट (ELISA Test) कराएं और डॉक्टर द्वारा दिए गए उपचार, आराम और लिक्विड सेवन को सही तरीके से अपनाएं। उन्होंने कहा कि “सही समय पर इलाज और पर्याप्त तरल पदार्थों के सेवन से डेंगू से डेंगू से होने वाले जोखिम की संभावना बेहद कम रहती है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।