NOIDA News (06/10/2025): नोएडा में औद्योगिक विकास और निवेश को और रफ्तार देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। शहर का पहला सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) तैयार किया जाएगा, जो खासतौर पर रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। इस प्लान का मकसद माल ढुलाई को व्यवस्थित करना, समय की बचत करना और ट्रैफिक व प्रदूषण जैसी समस्याओं को कम करना है।
नवंबर में होगी कंपनी का चयन
इस परियोजना के लिए एक प्रोफेशनल कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसका चयन नवंबर माह में टेंडर प्रक्रिया के जरिए होगा। कंपनी नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों का गहन अध्ययन करेगी और करीब दो से तीन महीने के भीतर विस्तृत प्लान प्राधिकरण को सौंपेगी। इस प्लान में प्राथमिकता उन मार्गों को दी जाएगी जिनसे माल की ढुलाई आसान और बाधारहित हो सके।
नए औद्योगिक सेक्टर पहले से ही एक्सप्रेस-वे के किनारे विकसित किए जा रहे हैं। इसका फायदा यह होगा कि भारी ट्रकों को शहर के भीतर प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधा एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी होने के कारण एयरपोर्ट तक माल भेजना भी आसान होगा। वहीं, वेयरहाउस के निर्माण से एकीकृत लॉजिस्टिक चेन तैयार होगी, जिससे उद्योगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत योजना
यह सिटी लॉजिस्टिक प्लान सीधे तौर पर नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी (एनएलपी) के दिशा-निर्देशों पर आधारित होगा। इसके तहत फ्रेट पार्टिसिपेशन कमेटी (एफपीसी) का गठन किया जाएगा। इन समितियों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधि, लॉजिस्टिक कंपनियां और शैक्षणिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह समूह ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेंगे।
प्रदूषण और जाम पर लगेगी लगाम
सबसे बड़ी उपलब्धि यह होगी कि लॉजिस्टिक यातायात को निर्धारित मार्गों पर व्यवस्थित ढंग से चलाया जाएगा। इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि सड़कों पर धूल और धुएं से होने वाला प्रदूषण भी घटेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्लान से नोएडा की पहचान एक सस्टेनेबल और स्मार्ट लॉजिस्टिक हब के रूप में होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस योजना से उद्योगों को उत्पादन से लेकर डिलीवरी तक एक सुगम और किफायती सिस्टम मिलेगा। इससे नोएडा में निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा और क्षेत्र राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर एक नए औद्योगिक गंतव्य के रूप में उभरेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।