काशीराम जयंती पर नोएडा में यातायात डायवर्जन और एडवाइजरी जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (06/10/2025): बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और बहुजन आंदोलन के प्रणेता माने जाने वाले स्व. काशीराम जी की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) और डायवर्जन प्लान (Diversion Plan) जारी किया है।

यातायात डायवर्जन की व्यवस्था

पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ बढ़ने पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। चालक असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं —

ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन

यदि दलित प्रेरणा स्थल के पास यातायात का दबाव बढ़ता है, तो महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात अट्टा चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

एक्सप्रेसवे से फिल्म सिटी की ओर डायवर्जन

यदि एक्सप्रेसवे पर गेट नंबर 4 के पास जाम की स्थिति होती है, तो फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर-18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर अथवा सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड रोड के माध्यम से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन

यदि डीएनडी या फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक दबाव बढ़ता है, तो सेक्टर-14A फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह मार्ग रजनीगंधा चौक, अट्टा चौक और सेक्टर-37 से होते हुए गंतव्य तक जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम के दौरान यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की गई है —
• यात्री बसें: डीएनडी टोल के पास बाएं ओर मार्ग के किनारे पार्किंग।
• परी चौक, सेक्टर-37 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले हल्के वाहन: दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-1 के अंदर पार्किंग।
• दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन: फिल्म सिटी परिसर में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का प्रयोग करें।
• कालिंदी कुंज से आने वाले वाहन: सेक्टर-95 गंदानाला के पास बनी अंडरग्राउंड पार्किंग का उपयोग करें।

आपातकालीन वाहनों की सुविधा

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहन (मेडिकल, फायर सर्विस आदि) को बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से पास कराया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर जारी

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
यातायात से संबंधित किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।‌।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।