छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा प्रवासी महासंघ, भव्य आयोजन की तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (06 अक्टूबर, 2025): नोएडा में छठ महापर्व (Chhath Festival) को भव्य और दिव्य रूप में मनाने के लिए प्रवासी महासंघ (Pravasi Mahasangh) पूरी ऊर्जा, श्रद्धा और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटा है। महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि जब से नोएडा में छठ महोत्सव (Chhath Mahotsav) की शुरुआत हुई है, तब से हर वर्ष इसकी भव्यता और संगठन की मजबूती में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि “पूर्वांचल (Purvanchal) से दूर रह रहे प्रवासियों के लिए यह पर्व सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है। प्रवासी महासंघ आज एक ऐसा विशाल परिवार बन चुका है जो हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहता है।”

वत्स ने आगे बताया कि महासंघ न केवल छठ महापर्व का आयोजन करता है बल्कि वर्षभर पूर्वांचली अस्मिता और सामाजिक एकता (Social Unity) के लिए कार्यरत रहता है। इस वर्ष भी संघ के अभिन्न सदस्य स्व. सुरेश तिवारी की स्मृति में समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को “सुरेश तिवारी स्मृति सम्मान” प्रदान किया जाएगा।

महासचिव अवधेश राय ने बताया कि सभी सदस्य अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं, वहीं वरिष्ठ सदस्य विकास तिवारी ने कहा कि “नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि छठ महापर्व को पूर्व वर्षों की तरह उत्साह और धूमधाम से मनाया जा सके।”

इस बैठक में छाया राय, मीनाक्षी शाही, अनु सिन्हा, मधु सिंह, जितेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, मिथलेश राय, चितरंजन कुमार, अभिनव पांडेय, अनुज त्रिपाठी, आकाश तिवारी, कमलेश तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, रितेश भारती, विकास, मृत्युंजय तिवारी, अरुण सिंह, रणजीत गुप्ता, राकेश तिवारी और सतरंजन कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।