सरकारी नौकरी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले एमएनसी कर्मचारी गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (06/10/2025): सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र से एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया, जो दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान विश्व भास्कर पुत्र नंदकिशोर के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा केंद्र से मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से मोहित कुमार मीना नामक परीक्षार्थी का मूल आधार कार्ड, प्रमाणित एडमिट कार्ड, आईबीपीएस का आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा एक आईफोन, एचपी लैपटॉप, 5000 रुपये नकद, चार्जर और आरोपी के नाम पर बने दो आधार कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें सफलता दिलाने का भरोसा देता था। बदले में मोटी रकम वसूलता और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जगह स्वयं परीक्षा देने पहुंच जाता।
गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी विश्व भास्कर उच्च शिक्षित है। उसने प्रतिष्ठित आईआईएम इंदौर से एमबीए किया हुआ है और फिलहाल गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, इतनी पढ़ाई-लिखाई और अच्छी नौकरी के बावजूद उसने आसान पैसे कमाने के लिए यह रास्ता चुना।
पुलिस का मानना है कि आरोपी का नेटवर्क बड़ा हो सकता है और संभव है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में और भी अभ्यर्थी व दलाल जुड़े हों। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल उपकरणों और बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि अब तक कितनी परीक्षाओं में इसने गड़बड़ी की है।
इस घटना ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल सत्यापन और बायोमेट्रिक जांच को और सख्त किए बिना इस तरह के फर्जीवाड़ों पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।