NOIDA News (03/10/2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की 219वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 11:30 बजे सेक्टर-6 स्थित बोर्ड रूम में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कुल 37 एजेंडे शामिल किए गए हैं, जिनमें वित्त, ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत, खेल, कार्मिक, कंप्यूटर सेल, जल विभाग और यूनिफाइड पॉलिसी से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
बैठक की शुरुआत पिछली 218वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से होगी। इसके बाद वित्त विभाग के एजेंडे पर चर्चा होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के खर्चों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रमुख बिंदु रहेगा। साथ ही, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के लिए निवेश अनुपात के अनुसार दी गई धनराशि पर भी विमर्श किया जाएगा।
ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत प्रस्ताव
ग्रुप हाउसिंग श्रेणी में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत बिल्डरों की स्थिति पर चर्चा होगी। सेक्टर-100 स्थित क्लाउड-9 प्रोजेक्ट से जुड़े शासनादेशों की समीक्षा भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आवासीय भूखंडों के लिए समय-सीमा बढ़ाने के नियमों पर विचार किया जाएगा, जिसमें 12 वर्षों से अधिक समय तक निर्माण न होने पर अतिरिक्त शुल्क के साथ समय विस्तार का प्रस्ताव शामिल है।
संस्थागत एजेंडों में सेक्टर-143 में पुलिस थाना निर्माण हेतु 4000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया जाएगा। साथ ही, कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नर्सिंग होम्स योजनाओं के ब्रोशर को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। सनातन धर्म सेवा समिति को मंदिर निर्माण के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा होगी।
औद्योगिक और वाणिज्यिक मुद्दे
औद्योगिक क्षेत्र में फेज-2 स्थित पराग डेयरी की 46 हजार वर्गमीटर जमीन राफे कंपनी को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव चर्चा में रहेगा। यह वही कंपनी है, जिसके ड्रोन ऑपरेशंस का उपयोग हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किया गया था। वाणिज्यिक श्रेणी में सेक्टर-25ए और 32 से जुड़े धारा-41(3) के तहत लिए गए आदेशों की समीक्षा की जाएगी।
खेल और जनस्वास्थ्य संबंधित एजेंडे
स्पोर्ट्स सिटी सेक्टर-78, 79, 150 और 152 में आवंटित जमीनों की स्थिति पर अहम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, 300 टीपीडी क्षमता का एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार होगा।
डिजिटल निगरानी और पॉलिसी संशोधन
बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि योजना निर्माण से लेकर कार्य आवंटन और खर्च तक का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा अब चाणक्य ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इंडस्ट्री और कॉमर्शियल क्षेत्रों से संबंधित यूनिफाइड पॉलिसी में संशोधन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
प्राधिकरण के अनुसार, इन प्रस्तावों पर सहमति बनने के बाद तैयार मिनट्स शासन को भेजे जाएंगे। बैठक से पहले सभी एजेंडों का विस्तृत रिव्यू किया जा चुका है, ताकि चर्चा को अंतिम रूप दिया जा सके। यह बैठक न केवल शहर के विकास कार्यों की दिशा तय करेगी बल्कि आने वाले समय में नोएडा की शहरी और औद्योगिक संरचना पर गहरा प्रभाव डालने वाली साबित होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।