नोएडा पुलिस ने केबल चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (15/09/2025): नोएडा पुलिस ने फैक्टरियों और कंपनियों से केबल तार और अन्य भारी सामान चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना दिनेश सहित दो अन्य सदस्यों—गुफरान और राकेश—को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल बेचकर कमाए गए करीब 2.90 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।

एसीपी वर्णिका सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले फेज-2 थाना क्षेत्र में एक कंपनी के बाहर रखे लाखों रुपये के केबल तार चोरी हो गए थे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने हाइड्रा या ट्रक के जरिए तार उठा लिए। इसी तरह की कई शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब पांच मिनट तक संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और उन्हें दबोच लिया। शुरू में आरोपियों ने अनजान बनने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

ऐसे काम करता था गिरोह

जांच में सामने आया कि यह गिरोह उन कंपनियों और फैक्टरियों को निशाना बनाता था, जहां रात में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहती थी।

रैकी का जिम्मा राकेश पर था – वह अलग-अलग औद्योगिक इलाकों में जाकर पता लगाता था कि कहां पर सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं हैं।

दिनेश गिरोह का सरगना और चालक था – जानकारी मिलते ही वह हाइड्रा मशीन या ट्रक लेकर मौके पर पहुंचता और भारी सामान को चुराकर ले जाता।

गुफरान कबाड़ी का काम करता था – चोरी का सामान बेचने और उसे नकद में बदलने की जिम्मेदारी उसी पर थी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना दिनेश (38 वर्ष) शामिल है, जो मैनपुरी जिले के भौगांव का रहने वाला है। गुफरान (28 वर्ष) मूल रूप से सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज का निवासी है और फिलहाल दिल्ली के सवापुर में रहकर कबाड़ी का काम करता है। वहीं राकेश (40 वर्ष) प्रतापगढ़ जिले के झारा का रहने वाला है और गिरोह का सबसे वरिष्ठ सदस्य माना जा रहा है। शिक्षा के लिहाज से गुफरान ने 12वीं तक पढ़ाई की है, जबकि दिनेश केवल 10वीं और राकेश 9वीं कक्षा तक ही पढ़ सके हैं।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने कितनी और वारदातें की हैं, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। बरामद नकदी और चोरी के सामान की कड़ियां जोड़कर मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।