सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सख्ती, कंपनी पर लगा भारी जुर्माना | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (09/09/2025): शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) संजय खत्री ने सेक्टर-94 स्थित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण (Door to Door Garbage Collection) की निगरानी प्रणाली की समीक्षा की और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की लोकेशन को रियल टाइम में देखा।
जांच के दौरान सामने आया कि एजी एनवारो इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा संचालित कूड़ा संग्रहण गाड़ियां कई क्षेत्रों में निर्धारित मार्गों पर नहीं पहुंच रही थीं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने कंपनी पर ₹5 लाख का जुर्माना लगा दिया है।
केबिल कंपनियों की खोदाई के बाद मरम्मत नहीं, नोटिस जारी
निरीक्षण के अगले चरण में एसीईओ संजय खत्री सेक्टर-94 और सेक्टर-126 पहुंचे, जहां देखा गया कि विभिन्न केबिल एजेंसियों ने सड़क की खोदाई करने के बाद उसकी मरम्मत नहीं की है। इससे क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस लापरवाही पर संबंधित कंपनियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तीन दिन में वेंडिंग जोन में लगेगा हरा और नीला डस्टबिन
सेक्टर-126 में एचसीएल के पास स्थित वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया गया। यहां पाया गया कि अधिकांश वेंडर्स ने कूड़ा संग्रहण के लिए हरे और नीले डस्टबिन नहीं लगाए हैं। इस पर अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि सभी वेंडर्स अगले तीन दिनों के भीतर दोनों प्रकार के डस्टबिन लगाएं। साथ ही जन स्वास्थ्य परियोजना अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्य की निगरानी करें और इसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
सेक्टर-127 में निरीक्षण के दौरान कई अवैध वेंडर्स पाये गए। इस पर संबंधित अवर अभियंता की जिम्मेदारी तय करते हुए उसका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उनसे लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
विशेष सफाई अभियान और मच्छर रोधी कार्रवाई के निर्देश
बख्तावरपुर के पास 45 मीटर रोड और जेपी के सामने झाड़ियों और घास की भरमार देखी गई। एसीईओ ने आदेश दिए कि इन स्थानों पर अगले सात दिनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। वहीं, सेक्टर-135 स्थित गोशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।
बिजली घर के पास मिला कूड़ा, APE से जवाब-तलबी
सेक्टर-130 में स्थित बिजली घर के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा जमा पाया गया। इस पर जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक परियोजना अभियंता (APE) से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राधिकरण की यह कार्रवाई दर्शाती है कि नोएडा की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न केवल ठेकेदार कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, बल्कि संबंधित अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाया जा रहा है। जनस्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।