जल्द होगी गड्ढा मुक्त सड़कें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी की योजना
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में गड्ढों से खराब हो चुकी सड़कों की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों की मरम्मत के लिए व्यापक योजना तैयार की है। अधिकारियों के अनुसार, अगले दो महीनों में शहर की मुख्य सड़कों और सेक्टरों की आंतरिक सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। मरम्मत कार्य के लिए निविदा भी जारी कर दी गई है, जिसमें अंतिम तिथि 3 जनवरी 2025 रखी गई है।
शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। हाल ही में हुई बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरने से समस्या और बढ़ गई। प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने पहले ही सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए थे। अब उनकी देखरेख में प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी है।
मरम्मत कार्य को चार वर्क सर्किल—4, 5, 6 और 7 में विभाजित किया गया है। इस चरण में 75 सेक्टर और आसपास के गांवों की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। प्रमुख इलाकों में सूरजपुर-कासना मार्ग, जुनपत गोलचक्कर से सेक्टर म्यू तक की सड़कें, सेक्टर ईटा में मिग्सन सोसाइटी के सामने, और अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, व स्वर्ण नगरी की सड़कें शामिल हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया गया है, जहां लंबे समय से सड़कों की खराब हालत लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। प्राधिकरण का कहना है कि इस पैच रिपेयरिंग कार्य से शहर की सड़कों को स्थायी समाधान मिलेगा।
मरम्मत कार्य पर लगभग तीन करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। प्राधिकरण ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है और निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद मरम्मत कार्य तेज गति से शुरू किया जाएगा, ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके। इस पहल से ग्रेटर नोएडा की सड़कें न केवल बेहतर होंगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।