शिक्षा पर चर्चा: वेदाराना फाउंडेशन ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया कार्यक्रम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 दिसंबर 2024 ): 25 दिसंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में वेदाराना फाउंडेशन द्वारा शिक्षा पर एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप मलिक ने किया। यह आयोजन उनकी माता जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व और इसकी मौजूदा स्थिति पर गंभीर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां और बुद्धिजीवी शामिल हुए।

डॉ. कुलदीप मलिक ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत में जाति, धर्म और अन्य मुद्दों पर तो अक्सर चर्चा होती है, लेकिन शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा का अभाव है। इसी कमी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य इस चर्चा को उत्तर प्रदेश और पूरे देश में व्यापक रूप से पहुंचाना है ताकि सरकार और विपक्ष को शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए बाध्य किया जा सके।”

इस आयोजन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। डॉ. मलिक ने सभी शुभचिंतकों और साथियों का गहराई से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम की सफलता आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। अगर प्रभु का आशीर्वाद और आपका सहयोग इसी तरह बना रहा, तो जल्द ही शिक्षा पर चर्चा की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।”

डॉ. मलिक ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए प्रधानमंत्री को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा, “अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है, तो इसका रास्ता शिक्षा के गलियारों से होकर जाएगा। हमें शिक्षा प्रणाली को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाना होगा। आज, कई छात्र शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। अभिभावक भारी फीस चुकाने के बाद भी अपने बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य नहीं देख पाते।”

डॉ. मलिक ने शिक्षा के चार प्रमुख स्तंभों—शिक्षक, छात्र, अभिभावक और प्रबंधक—पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में महंगे कोर्स करने वाले युवा भी कम वेतन वाले रोजगार करने के लिए मजबूर हैं। सरकारी स्कूलों की संख्या घट रही है, जबकि शराब के ठेकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए कहा, “मौजूदा शिक्षा नीति केवल उच्च वर्ग के प्रबंधकों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इसमें गरीबों और निम्न वर्ग के लिए कोई जगह नहीं है। महंगी डिग्रियां और फर्जी डॉक्टरी शिक्षा प्रणाली को और खराब कर रही हैं।”

डॉ. मलिक ने घोषणा की कि वे ग्रेटर नोएडा से शिक्षा क्रांति की शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने वाली नई शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी से इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए सहयोग मांगा।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की गूंज देशभर में सुनाई दी है और यह शिक्षा सुधार के लिए एक नई पहल साबित हो सकती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।