नवरत्न के “शुक्रिया मुकेश” में बही , सुरों की गंगा और आँखों में धारा | Ashok Srivastava Interview
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (31/08/2025): संगीत की आत्मिक अनुभूति और सामाजिक समर्पण के दुर्लभ संगम का साक्षी बना “शुक्रिया मुकेश-2025” कार्यक्रम, जिसे नवरत्न फाउंडेशंस द्वारा मुकेश की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। नोएडा के एनईए ऑडिटोरियम में शनिवार शाम आयोजित इस विशेष संध्या में संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम की थीम ब्लैक एंड व्हाइट रखी गई, जो श्वेत-श्याम सिनेमा के स्वर्णिम युग को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित थी। इस अवसर पर मंच पर प्रस्तुत किए गए मधुर गीतों ने श्रोताओं को बीते दौर की भावनात्मक यात्रा पर ले गया।

कार्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य
नवरत्न फाउंडेशंस द्वारा पिछले 20 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम महज एक सांगीतिक शाम नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक भावनात्मक और सृजनात्मक रूप है।
टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में नवरत्न फाउंडेशंस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि, संगीत केवल मनोरंजन नहीं, आत्मा की शांति और सामाजिक जुड़ाव का माध्यम भी है। ‘शुक्रिया मुकेश’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम समाज को तनावमुक्त क्षणों की सौगात देते हैं। जब हमने यह कार्यक्रम शुरू किया था, तब यह सोचा भी नहीं था कि 20 साल बाद यह एक सांगीतिक आंदोलन का रूप ले लेगा। आज हजारों लोगों के जीवन में इस कार्यक्रम की स्मृतियां बसी हुई हैं।
गायन प्रतिभाओं की अद्भुत प्रस्तुति
इस वर्ष के कार्यक्रम में देशभर से चुने गए 24 गायकों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। खास आकर्षण रहे सारेगामापा लिटिल चैंप फेम दिवाकर शर्मा, जिन्होंने अपने पिता सुनील शर्मा के साथ चार घंटे तक उपस्थिति दर्ज कर एक अद्भुत मिसाल पेश की।
दिवाकर को कार्यक्रम का “ब्रांड एंबेसडर” मानते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा: दिवाकर हमारे कार्यक्रम की आत्मा हैं। जब तक वह मंच पर नहीं आते, कार्यक्रम अधूरा लगता है। उनकी आवाज़ में जादू है और उनके गीत हर बार श्रोताओं को एक नई दुनिया में ले जाते हैं। वह पिछले 14 वर्षों से निरंतर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
भावनात्मक क्षण और विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण वह रहा जब कपिल तिवारी, जो हाल ही में एक लंबी बीमारी और ICU में तीन माह के इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं, मंच पर आए और गायन प्रस्तुत किया। उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा, कपिल जी का मंच पर आना किसी चमत्कार से कम नहीं। जब वह ICU में थे, तो सभी चिंतित थे। आज जब उन्होंने गाया, तो जैसे समय थम गया। यह उनके जुनून और जीवन के प्रति प्रेम का प्रमाण है। हम उन्हें सलाम करते हैं।कपिल तिवारी की मंच से सुनाई अपनी अस्पताल की संघर्ष का गाथा , तक कई लोगोंके आखिरी अश्रु की धारा बही ।
गीतों की विविधता और मंच पर विविध रंग
कार्यक्रम में युगल गीतों, एकल प्रस्तुतियों और क्लासिक नंबरों की भरमार रही। प्रमुख गायकों में संजय पांडेय , पंकज माथुर , सरोज मिश्रा, विनय सेठिया सहित कई नए और पुराने चेहरे शामिल रहे। इस अवसर पर सोनू की ऑर्केस्ट्रा टीम और गंधर्व बैंड ने संगीत निर्देशन का जिम्मा संभाला और अपने सुरों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अशोक श्रीवास्तव की प्रस्तुति
कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव ने भी दो गानों की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। जब उनसे प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं कवि और एंकर तो पहले से था, लेकिन गायक बनने की प्रेरणा कपिल, संजय, पंकज माथुर जैसे साथियों से मिली। पहले तो मजबूरी में गाया, लेकिन जब सुमित मिश्रा जी की माता जी – जो स्वयं संगीत की विदुषी हैं – ने कहा कि मेरी आवाज़ अच्छी है, तो आत्मविश्वास जगा और मैंने अभ्यास शुरू किया। आज दर्शकों का स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

आगामी कार्यक्रमों की झलक
अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आगामी आयोजनों की भी जानकारी दी: “जो आए, वो गाए – सीजन 4”
– प्रारंभ: 21 सितंबर से
– स्थान: सेक्टर 27, नोएडा
– उद्देश्य: शौकिया गायकों को मंच प्रदान करना
“जश्न ए तजरूबात ” विशेष कार्यक्रम
– 4 अक्टूबर को होगा आयोजन
– वरिष्ठ नागरिकों की प्रतिभा को मंच देने वाला कार्यक्रम
– ओम शांति चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा
– इसमें 60 से 95 वर्ष के प्रतिभागी शामिल होंगे
– साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह भी होगा
सामाजिक समर्पण और सांगीतिक सेवा का उदाहरण
नवरत्न फाउंडेशन के इन आयोजनों की सबसे बड़ी विशेषता यही रही है कि यह केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव का भी माध्यम बन चुके हैं। 300 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति और हर बार नए चेहरों की भागीदारी इसका प्रमाण है।
कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह, सतपाल पहलवान जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की।
“शुक्रिया मुकेश” केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भावना है – उन स्वर्णिम सुरों की, जिनमें न केवल मधुरता है बल्कि समाज को जोड़ने की शक्ति भी है। अशोक श्रीवास्तव और नवरत्न फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का संचार कर रहा है।
Singer Mukesh Songs | शुक्रिया मुकेश में बही सुरों की गंगा | Navratan Foundations | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।