दिल्ली में हर माह खुलेंगे 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएम ने किया बड़ा ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (30/08/2025): दिल्ली सरकार ने राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने घोषणा की है कि हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे, ताकि लोगों को प्राथमिक से लेकर इमरजेंसी तक की सुविधाएं पास में ही मिल सकें। शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस योजना पर विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि दिल्ली के सभी इलाकों को कवर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से इन मंदिरों की स्थापना की जाएगी।

इमरजेंसी में भी होगा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उपयोग

सरकार ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर न केवल साधारण स्वास्थ्य सेवाएं देंगे, बल्कि इमरजेंसी स्थिति में भी इनका उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी इलाके में स्वास्थ्य सुविधा की कमी न रहे। इसके लिए जरूरत पड़ने पर बड़ी इमारतों का निर्माण भी किया जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य लोगों को समय पर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें बड़े अस्पतालों की लंबी कतारों और दूरी की परेशानी से बचाया जा सके।

केंद्र से मिले 2400 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से इस योजना के लिए 2400 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल न केवल नए आरोग्य मंदिर बनाने में होगा, बल्कि पहले से मौजूद केंद्रों को और सशक्त करने के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा है कि अगले कुछ महीनों में दिल्ली के हर वार्ड और मोहल्ले तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधा पहुंचा दी जाए। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 12 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनमें लैब टेस्ट, प्रसव पूर्व व नवजात देखभाल, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, सामान्य बीमारियों का उपचार, दीर्घकालिक रोगों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, बुजुर्गों की देखभाल और जीवन के अंतिम चरण की देखभाल शामिल होंगी। इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति में भी इन केंद्रों का उपयोग किया जाएगा।

बड़े अस्पतालों पर दबाव होगा कम

सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल मरीजों को घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी बल्कि बड़े अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा। इस योजना के तहत दिल्ली के कई इलाकों में पहले ही 67 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं और आने वाले महीनों में यह संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सभी वर्गों तक सुनिश्चित होगी और इलाज में देरी के कारण होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकेगा।

डॉक्टर, नर्स और स्टाफ की होगी अनिवार्य नियुक्ति

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रत्येक आरोग्य मंदिर में एक डॉक्टर, नर्स, लैब स्टाफ और फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य होगी। साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन, प्रतीक्षा कक्ष, दवा वितरण काउंटर और शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी। सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि नियुक्तियों की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए, ताकि हर नए केंद्र के साथ पर्याप्त स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हों। इस पहल को लेकर सरकार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली देशभर के लिए एक मॉडल साबित होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।