राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज, जिला जज ने अधिकारियों संग की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (29/08/2025): गौतमबुद्धनगर में आगामी 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। इसी क्रम में माननीय जिला जज मलखान सिंह ने जजी सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम, वैवाहिक विवाद, दीवानी वाद, ई-चालान, एनआई एक्ट की धारा 138, विद्युत अधिनियम, भू-राजस्व, पेंशन, सेवा संबंधी मामले सहित विभिन्न वादों का निस्तारण आपसी सुलह-सहमति से किया जाएगा। साथ ही बैंक ऋण, बीएसएनएल और बिजली बिल से जुड़े प्री-लिटीगेशन मामलों को भी सुलझाया जाएगा।

जिला जज ने कहा कि आम नागरिकों को त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12 सितंबर तक प्री-लिटीगेशन मामलों का निस्तारण कर उसकी जानकारी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक वादकारी लोक अदालत का लाभ उठा सकें।

इस बैठक में नोडल अधिकारी अभिषेक पांडेय (अपर जिला जज चतुर्थ), चंद्र मोहन श्रीवास्तव (अपर जिला जज/सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण), सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।