बीजेपी विधायक रविन्द्र नेगी ने थाने में किसपर दर्ज कराई शिकायत?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (30/08/2025): बिहार में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी मां के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह बयान केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं है, बल्कि राष्ट्र की गरिमा पर भी सीधा प्रहार है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की भाषा उनके हताश और निराश मानसिकता को दर्शाती है।

विधायक नेगी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से दिए गए इस कथित बयान को “बेहद शर्मनाक” करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों के नेता हैं और उनके परिवार पर हमला करना वास्तव में पूरे राष्ट्र का अपमान करने जैसा है। नेगी ने इस बयान को देश की राजनीति के स्तर को गिराने वाला बताया और कहा कि इससे विपक्ष की सोच और आचरण का पता चलता है।

इस विवादित टिप्पणी को लेकर रविंद्र नेगी ने दिल्ली के मधु विहार थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई भी राजनीतिक मंच से इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करने की हिम्मत न कर सके। विधायक नेगी का कहना है कि प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर की गई टिप्पणी केवल राजनीति नहीं बल्कि समाज को गुमराह करने की साजिश भी है।

वहीं, बीजेपी विधायक नेगी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ऐलान किया कि वह उनके खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराएंगे। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी। नेगी ने कहा कि ऐसे बयान देश की सुरक्षा और नेतृत्व को कमजोर करने वाले हैं और इन पर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।