SIP शिक्षकों और फ्रेंचाइजी का सम्मान: बच्चों के बौद्धिक विकास और महिला सशक्तिकरण का उत्सव

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28 दिसम्बर 2024): 27 दिसंबर को शालीमार बाग क्लब में SIP (Structured Intellectual Potential) से जुड़े शिक्षकों और फ्रेंचाइजीस के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम SIP उत्तर भारत के हेड, श्री मुकेश सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने SIP Regional Prodigy में 10 से अधिक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया और जिनके बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस अवसर पर 10 शिक्षिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में SIP की शिक्षण प्रणाली को नए आयाम दे रही हैं।

SIP: बच्चों और शिक्षकों के लिए अद्भुत मंच

इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए SIP को बच्चों और स्वयं के जीवन के लिए एक वरदान बताया। SIP जनकपुरी, SIP लाजपत नगर, SIP फरीदाबाद, और अन्य सेंटर्स की शिक्षिकाओं ने बताया कि यह मंच न केवल बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट है, बल्कि उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम भी है।

सभी शिक्षकों ने SIP के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इससे जुड़ने के बाद न केवल उनके व्यक्तित्व का विकास हुआ है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और करियर में भी उन्नति हुई है। SIP की अद्वितीय शिक्षण पद्धति ने बच्चों को गणित, मानसिक गणना और अन्य शैक्षणिक कौशल में पारंगत किया है। बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए शिक्षकों ने कहा कि SIP की वजह से आज उनके विद्यार्थी आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और तेज़ सोचने वाले बने हैं।

शिक्षिकाओं ने यह भी साझा किया कि SIP से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक पहचान में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने SIP को अपने सपनों को साकार करने का जरिया बताया।

महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का पर्याय

सम्मानित शिक्षिकाओं ने टेन न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि SIP के साथ उनका रिश्ता वर्षों पुराना है। उन्होंने इसे महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। कई महिलाओं ने कहा कि SIP से जुड़ने के बाद उनके सपनों को पंख मिले हैं और अब वे अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हैं।

ह सम्मान समारोह SIP की सफलता और उसके सकारात्मक प्रभाव का एक उदाहरण था। बच्चों के बौद्धिक विकास और शिक्षकों की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए SIP ने एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया है। यह कार्यक्रम उन शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास था, जिन्होंने SIP के माध्यम से बच्चों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

SIP के साथ काम करने वाली शिक्षिकाओं और फ्रेंचाइजीस ने इस अवसर को प्रेरणादायक बताया और अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि SIP उनके जीवन में बदलाव लाने का माध्यम बना है। यह कार्यक्रम SIP की उत्कृष्टता और इसके सकारात्मक प्रभाव की कहानी को रेखांकित करता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।