Delhi Election: दिल्ली के दंगल में कूदी अजित पवार की एनसीपी, 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28 दिसम्बर 2024): दिल्ली चुनाव का माहौल पूरी तरह गर्म है। सभी प्रमुख पार्टियां अपनी रणनीतियों में जुटी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जहां 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने अब तक दो सूचियां जारी की हैं। दूसरी ओर, भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस बीच, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी मैदान में उतरते हुए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेमचंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीरामान से मोहम्मद हारुन, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नामा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को मैदान में उतारा है।

पार्टी की सूची को देखने पर साफ होता है कि उसने सामाजिक और धार्मिक समीकरणों को साधने का प्रयास किया है। एनसीपी ने 11 में से 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की राजनीति में एनसीपी की भूमिका कितनी प्रभावी रहती है।

मुख्य मुकाबला अब आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच है। आम आदमी पार्टी अपनी पुरानी फ्री योजनाओं को दोबारा भुनाने की कोशिश में है। भाजपा केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को प्रमुख मुद्दा बना रही है। कांग्रेस दोनों को निशाने पर लेते हुए मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की रणनीति पर काम कर रही है।

कांग्रेस ने हाल ही में अपनी दूसरी सूची में मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, रिठाला से सुशांत मिश्रा, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, जंगपुरा से फरहाज सूरी, और शकूरबस्ती से सतीश लथुरा को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असीम अहमद खान, मदीपुर से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुवीर शोकीर, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, और दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु चुनावी मैदान में हैं।

पहली सूची में कांग्रेस ने बड़े नामों को मैदान में उतारा था। नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, और सुल्तानपुर माजरा से जय किशन को उम्मीदवार बनाया गया था।

इस बार दिल्ली चुनाव का नतीजा काफी दिलचस्प होने वाला है। क्या एनसीपी कोई बड़ा बदलाव ला पाएगी या मुकाबला AAP, भाजपा और कांग्रेस तक सीमित रहेगा, यह समय ही बताएगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।