NOIDA News (29/08/2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 01 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन शातिर तस्करों—अजय कुमार, नीरज वत्स उर्फ नीरू और हिमांशु जाटव—को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से गाँजा लदे एक आईसर कैन्टर वाहन (HR-55 AR-4616) भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त कटक, उड़ीसा से सस्ते दामों पर गाँजा खरीदकर कैन्टर में छिपाकर नोएडा व एनसीआर लाते थे और यहाँ महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह नशे के आदी युवाओं को टारगेट करता था और पकड़े जाने के डर से अधिकतर व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था।
गिरफ्तार तस्करों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। इनमें से अजय कुमार और नीरज वत्स पहले भी एनडीपीएस एक्ट और अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इनके अन्य साथी सोनू उर्फ मोहम्मद सादाब और जे.पी. नामक व्यक्ति की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित किया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।