दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए किसान: संसद भवन तक मार्च, भारी सुरक्षा और जाम से जनता परेशान
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (02 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक विरोध मार्च निकाल रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हो रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों की इस रैली से नोएडा-दिल्ली सीमा पर लंबा जाम लग गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान मुख्य रूप से नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की पांच प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें पुरानी अधिग्रहण नीति के तहत 10 प्रतिशत भूखंडों का आवंटन और 64.7 प्रतिशत बढ़े हुए मुआवजे की मांग शामिल है। किसानों का कहना है कि वे बाजार दर से चार गुना अधिक मुआवजा चाहते हैं।
किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली और नोएडा में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है। किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। प्रदर्शन के चलते नोएडा-दिल्ली सीमा पर भारी जाम लग गया है। इस स्थिति से रोजमर्रा के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।