ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (23/08/2025): ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर टोल प्लाजा के समीप हुआ, जब हरिद्वार से हरियाणा के फरीदाबाद लौट रही वैगनआर कार (HR38AT4379) एक तेज रफ्तार ट्रक (TS08UB7694) के पीछे से जा टकराई।

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, तीन की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैगनआर कार (Waganr Car) ट्रक के पीछे इतनी जोर से टकराई कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के अंदर घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी छह लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर की मदद से कार के हिस्से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में फरीदाबाद निवासी कार चालक लोकेश, 31 वर्षीय गौतम, और मथुरा निवासी गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शवों को पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

घायलों की पहचान पलवल निवासी ललित, और फरीदाबाद के हरविंदर व कुलदीप के रूप में हुई है। इनमें से ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि हरविंदर और कुलदीप की स्थिति स्थिर है। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिसकर्मियों ने दिखाया इंसानियत का उदाहरण

हादसे के बाद घायलों की हालत देखकर डॉक्टरों ने तत्काल रक्त की आवश्यकता बताई। इस पर दादरी थाने के पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान (Blood Donate) किया। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना अस्पताल स्टाफ और परिजनों द्वारा की जा रही है।

जांच के लिए ट्रक और कार जब्त

एडिशनल डीसीपी (ADCP) ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रक और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसे की वजह ट्रक का अचानक ब्रेक लगाना या कार चालक की लापरवाही हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

हरिद्वार से लौट रहे थे सभी यात्री

जानकारी के अनुसार, सभी यात्री धार्मिक यात्रा के तहत हरिद्वार से लौट रहे थे और फरीदाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। यह दुर्घटना एक बार फिर हाईवे पर सावधानी और स्पीड लिमिट (Speed Limit) का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।