UPITS 2025 की तैयारियों के मद्देनजर इंडिया एक्सपो मार्ट में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (23/08/2025): उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) के सफल आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान (Minister Rakesh Sachan) की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई।

यूपीआईटीएस 2025, जो उत्तर प्रदेश सरकार एवं इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो 25 से 29 सितम्बर 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। ‘अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर’ की थीम पर आधारित यह ट्रेड शो विस्तृत प्रदर्शनी श्रेणियाँ, केंद्रित बी2बी मीटिंग्स, अंतर्राष्ट्रीय खरीदार प्रतिनिधिमंडल, ओडीओपी शोकेस और एक्सपोर्ट प्रमोशन ज़ोन प्रस्तुत करेगा।

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में हुई इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश सरकार आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव एन मिश्रा, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपीआईटीएस-2025 को विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन बनाने के लिए सफल योजना बनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा, “सरकार का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए, जिसके लिए एमएसएमई, ओडीओपी उत्पाद, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र, रेशम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक शिल्प जैसे क्षेत्रों को मजबूत मंच प्रदान किया जा रहा है।”

आगे मंत्री राकेश सचान ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि यह ट्रेड शो प्रदेश की औद्योगिक और निर्यात क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। अतः आयोजन से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जायें। उन्होंने अधिकारियों को प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, स्वच्छता, आगंतुकों की सुविधा और प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 अपने पिछले संस्करणों से भी अधिक सफल होगा। उन्होंने कहा, “यह हमारे उद्यमियों, कारीगरों और उद्योगों के लिए निर्यात का द्वार है। सरकार सभी हितधारकों के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह आयोजन प्रभावशाली साबित हो और हमें ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर अग्रसर करे।”

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार और सीईओ, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड सुदीप सरकार ने मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों को यूपीआईटीएस-2025 की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने स्थल के लेआउट एवं प्रदर्शनी हॉल, विश्वस्तरीय सुविधाएँ, परिवहन कनेक्टिविटी, समर्पित पार्किंग ज़ोन और बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आगंतुकों की सहभागिता, प्रचार-प्रसार, बी2बी हैंडहोल्डिंग और घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए सहज अनुभव सुनिश्चित करने हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।

प्राधिकरणों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुनियादी ढाँचे, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और प्रदर्शकों व आगंतुकों के लिए सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

पिछले संस्करणों की अपार सफलता के बाद, यह 5 दिवसीय आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के निवेश अवसरों और संभावनाओं को प्रस्तुत करेगा। इसमें 2400 से अधिक प्रदर्शक एमएसएमई, बड़े उद्योग, आईटी/आईटीईएस, पर्यटन और आतिथ्य, शिक्षा और वित्तीय सेवाएँ, स्वास्थ्य, वस्त्र, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्टअप्स, जीआई टैग उत्पाद, खिलौना उद्योग एवं क्लस्टर्स, हथकरघा और वस्त्र, ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, नवीकरणीय ऊर्जा एवं ईवी, डिजिटल इंडिया मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, यूपी का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, माइक्रो एवं स्मॉल एंटरप्राइज क्लस्टर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया, ओडीओपी और अन्य क्षेत्रों के व्यवसायों को एक ही छत के नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बी2बी एवं बी2सी ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करेंगे। यूपीआईटीएस-2025 में 1.25 लाख से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और लगभग 4.25 लाख आगंतुकों के आने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश भारत के सबसे तेज़ी से उभरते व्यापार एवं निवेश गंतव्यों में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।