नोएडा मीडिया क्लब की प्रदर्शनी में बोले सांसद डॉ. महेश शर्मा पत्रकार समाज का आईना है, उनका काम पहचान

मेघा राजपूत, संवादाता, टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (21/08/2025): तस्वीरें शब्दों से गहरी होती हैं। वे न बोलते हुए भी समाज की धड़कन, संघर्ष और उम्मीद बयान कर देती हैं। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (19 से 21 अगस्त) फोटो प्रदर्शनी (Photo Exhibition इसी सत्य का प्रमाण रही। आज तीसरे दिन, 21 अगस्त को समापन को भव्य समारोह के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr. Mahesh Sharma) रहे। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अभिकांत अग्निहोत्री, नोएडा की पूर्व विधायिका विमल बाथम और मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पत्रकार समाज का आईना: सांसद डॉक्टर महेशशर्मा

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में समाज में मीडिया की भूमिका पर बात कर हुए कि पत्रकार समाज का आईना होता है और मीडिया क्लब शहर की पहचान होता। नोएडा आज विश्व पटल पर उभरता हुआ शहर है। हमें अपने नोएडा मीडिया क्लब से बहुत अपेक्षाएँ हैं। मुझे उम्मीद है कि अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में यह क्लब नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा। उन्होंने आगे कहा यहां लगी हर तस्वीर सिर्फ तस्वीर नहीं है, बल्कि समाज की धड़कन है। हर तस्वीर अपने आप में एक कहानी कहती है, और यही उसकी असली ताकत है।तस्वीरें केवल आंखों से नहीं देखी जातीं, बल्कि दिल में उतर जाती हैं।

फोटोग्राफी : यादों से इतिहास तक

अपने भाषण में डॉ. शर्मा ने फोटोग्राफी के सामाजिक और भावनात्मक महत्व पर बेहद संवेदनशीलता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले के समय में लोग कबूतरों और डाक से तस्वीरों का महीनों इंतजार करते थे। वह एक फोटो जीवन भर की पूंजी बन जाती थी। आज तकनीक ने सबकुछ बदल दिया है। अब एक वीडियो कॉल से आप देश-विदेश की दूरी मिटा सकते हैं। यही तस्वीरों और वीडियोज़ की ताकत है,ये हमारे रिश्तों को जोड़ती हैं और हमारी यादों को अमर कर देती हैं।‌उनके शब्दों ने यह साफ कर दिया कि वे फोटोग्राफी को महज़ तकनीकी कला नहीं, बल्कि भावनाओं का ऐसा खज़ाना मानते हैं जो पीढ़ियों तक जीवित रहता है।

समाज, संस्कृति और पत्रकारिता का संगम

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस फोटो प्रप्रदर्शनी को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति के संरक्षण का मंच बताया। यहां भी उन्होंने यही संदेश दिया कि फोटोग्राफी केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए “इतिहास का साक्ष्य” है।

वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों के विचार

वरिष्ठ पत्रकार अभिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि तस्वीरें वही कह जाती हैं जो शब्दों से नहीं कहा जा सकता। कई बार एक तस्वीर ने पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। यही इस कला की ताकत है।

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने बताया कि प्रदर्शनी में दिल्ली-एनसीआर के 52 फोटो जर्नलिस्टों की तस्वीरें लगाई गईं। सभी तस्वीरें इतनी प्रभावशाली थीं कि निर्णायक मंडल विजेताओं का चयन नहीं कर पाया। इसलिए प्रदर्शनी को एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है।

पूर्व विधायिका विमल बाथम ने इसे नोएडा की सामाजिक-सांस्कृतिक झलक बताया और मीडिया क्लब की पहल की सराहना की।

भव्य समापन

समापन अवसर पर पत्रकारों, फोटो जर्नलिस्टों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। हर तस्वीर दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी। इस प्रदर्शनी ने यह साबित किया कि पत्रकारिता केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि तस्वीरों में भी समाज की सच्चाई झलकती है।

किसी ने सच ही कहा है “तस्वीरें केवल पल को नहीं कैद करतीं, वे आने वाले कल के लिए इतिहास गढ़ती हैं।’

Noida Media Club द्वारा आयोजित Photo Exhibition का भव्य समापन | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।