नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा विकास: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने साझा की 2025 की प्राथमिकताएं

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 दिसंबर 2024): हम सभी नववर्ष की मंगल बेला में प्रवेश करने वाले हैं। इस खास मौके पर, हम आपके लिए लेकर आए हैं एक विशेष साक्षात्कार। आज हमारे साथ हैं देश के स्वास्थ्य, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, डॉ. महेश शर्मा। इस साक्षात्कार में हम उनसे उनके कार्यों, योजनाओं और नववर्ष पर देशवासियों के लिए उनके संदेश पर चर्चा करेंगे।

Q. गौतमबुद्ध नगर में आपकी तीसरी पारी के दौरान हुए विकास कार्यों को आप कैसे देखते हैं?

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि गौतमबुद्ध नगर की जनता ने मुझे तीसरी बार सांसद बनने का अवसर दिया। विकास के क्षेत्र में यह समय ऐतिहासिक रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास में हम कई नई ऊंचाइयों को छूने में सफल रहे हैं। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, और दिल्ली-लखनऊ हाईवे जैसे नेशनल हाईवे अब गौतमबुद्ध नगर से होकर गुजरते हैं।

Dr Mahesh Sharma With PM Narendra Modi
Dr Mahesh Sharma And PM Narendra Modi

 

इसके अलावा, बिजली के क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है। खुर्जा में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से पावर प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यह हमारी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा और क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाएगा।

Q.नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास के लिए आपकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं?

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को एक औद्योगिक और शैक्षणिक हब के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता रही है। यहां देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज आ चुकी हैं, और एजुकेशन हब के रूप में ग्रेटर नोएडा तेजी से उभर रहा है।

औद्योगिक विकास के लिए हमने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज का केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। फिल्म सिटी का निर्माण इस दिशा में एक बड़ा कदम है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र भारत का प्रमुख औद्योगिक हब बनेगा।

Q. 2025 के लिए बतौर गौतमबुद्ध नगर सांसद आपकी प्राथमिकताएं और संकल्प क्या हैं?

2025 में मेरी प्राथमिकता होगी कि गौतमबुद्ध नगर को देश का अग्रणी जिला बनाया जाए। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, और औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

Dr Mahesh Sharma With CM Yogi Adityanath
Dr Mahesh Sharma And CM Yogi Adityanath

सबसे बड़ी चुनौती यहां किसानों की समस्या का समधान है। हम इस पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। मेरी कोशिश होगी कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिले और क्षेत्र का संतुलित विकास हो।

Q. नोएडा एयरपोर्ट के विकास को लेकर आपका क्या नजरिया है, और यह क्षेत्र के विकास के लिए कितना कारगर साबित होगा?

डॉ शर्मा ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट को मैं क्षेत्र का “गेम चेंजर” मानता हूं। यह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए विकास का केंद्र बनेगा। एयरपोर्ट का निर्माण अप्रैल 2025 तक पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

Noida International Airport, Noida Airport, Jewar Airport
Noida International Airport

यह एयरपोर्ट यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ कार्गो सेवाओं और हवाई जहाजों की मरम्मत का केंद्र भी होगा। इसके आसपास की जमीनों की कीमत में पांच गुना तक वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

Q. नोएडा एयरपोर्ट के साथ क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं?

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। एयरपोर्ट को दिल्ली, आगरा, मथुरा, मेरठ, और लखनऊ जैसे बड़े शहरों से जोड़ने के लिए हम रेड-लाइट-फ्री सड़कों और मोनो रेल परियोजना पर काम कर रहे हैं।

दिल्ली से एयरपोर्ट तक की यात्रा केवल 20 मिनट में संभव हो सकेगी। यह क्षेत्रीय विकास को गति देगा और विभिन्न व्यवसायों के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगा।

Q.2025 में क्षेत्रवासियों और देशवासियों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?

डॉ. महेश शर्मा ने कहा, नए साल के अवसर पर मैं क्षेत्रवासियों और देशवासियों से आग्रह करता हूं कि हम सब मिलकर भारत को एक बेहतर देश बनाने का संकल्प लें। हमें अपने समाज और देश के लिए योगदान देना चाहिए।

जैसा कि मेरे संगठन का मूल मंत्र है, “देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें।” हमें यह देखना चाहिए कि हम देश और समाज को कैसे कुछ वापस दे सकते हैं। यही हमारे नए साल का संकल्प होना चाहिए।

बता दें कि डॉ महेश शर्मा 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद हैं, साथ ही वे बीजेपी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में शुमार हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।