Yamuna Authority की आवासीय योजना का ड्रॉ संपन्न, 451 लोगों को मिला आशियाना
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 दिसंबर 2024): यमुना प्राधिकरण द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास सेक्टर-24ए में निकाली गई 451 आवासीय भूखंड योजना RPS08 (A) 2024 का ड्रॉ शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल में पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुआ। इस ड्रॉ के माध्यम से 451 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया गया।
ड्रॉ का संचालन करूणेष शर्मा और कृतिका शर्मा ने किया, जो अपनी अनोखी प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं।
ड्रॉ की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में बताया कि योजना को लेकर कुल 112,009 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 306 आवेदन अपात्र पाए गए। शेष 111,703 पात्र आवेदनों के बीच से 451 भूखंडों का आवंटन किया गया।
ड्रॉ को पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह के निर्देशन में एक विशेष समिति का गठन किया गया था। इस प्रक्रिया की निगरानी तीन उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों ने की। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया।
ड्रॉ से पहले प्रत्येक वर्ग मीटर के भूखंड की पर्चियां पांच आवेदकों को दिखाकर उनकी पुष्टि कराई गई। यह पहला मौका था जब इतनी पारदर्शिता के साथ भूखंडों का आवंटन किया गया।
OSD भाटिया ने बताया कि सफल आवेदकों की सूची शुक्रवार को ही यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दी जाएगी। असफल आवेदकों का आवेदन शुल्क 48 घंटों के भीतर उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा।
शैलेंद्र भाटिया ने कहा, “जिन आवेदकों को इस बार भूखंड नहीं मिला, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। यमुना प्राधिकरण जल्द ही नई आवासीय भूखंड योजना लेकर आएगा।”
नए साल 2025 को लेकर OSD भाटिया ने कहा कि यह यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के लिए बेहद खास होने वाला है।
फिल्म सिटी, ईएमसी पार्क, और मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण तेज गति से होगा।
अप्रैल पार्क, एमएसएमई पार्क, टॉय पार्क, और हैंडीक्राफ्ट पार्क जैसी औद्योगिक परियोजनाएं भी साकार होंगी।
ड्रॉ में सेक्टर-24ए के भूखंड आवंटित किए गए हैं, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास स्थित हैं। इस क्षेत्र में ओपो, वीवो, पतंजलि, और अन्य प्रमुख समूह आवास परियोजनाएं भी हैं। इसके अलावा, यहां सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों का हब बनने की संभावनाएं हैं, जिससे यह क्षेत्र निवास के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनता है।
ड्रॉ में अलग-अलग भूखंडों के लिए आवेदकों की संख्या निम्न रही:
120 वर्ग मीटर: 100 भूखंड, 23,985 आवेदन
162 वर्ग मीटर: 169 भूखंड, 36,403 आवेदन
200 वर्ग मीटर: 172 भूखंड, 49,170 आवेदन
250 वर्ग मीटर: 06 भूखंड, 1,819 आवेदन
260 वर्ग मीटर: 04 भूखंड, 1,326 आवेदन
यमुना प्राधिकरण की यह योजना क्षेत्र में आवासीय विकास और आर्थिक प्रगति को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Yamuna Authority | Draw for Allotment of Residential Plots in Sector 24A | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।