पंचशील बालक इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 का भव्य आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (16/08/2025): “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-91, नोएडा में स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day)का भव्य समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सैनी (Minister Jaswant Saini) उपस्थित रहे। मंत्री जसवंत सैनी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अभिषेक शर्मा, जिलाधिकारी मेधा रूपम, डीआईजी हेडक्वार्टर अजय कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को शाल भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया।

राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं अपनी आज़ादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए। इस अवसर पर मैं सबसे पहले अपने देश के उन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई। उनकी शहादत का ऋण हम कभी चुका नहीं सकते, परंतु उनके सपनों का भारत बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज मैं विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को भी नमन करता हूँ, जो कठिनतम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उनका साहस और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ का जो संकल्प लिया है, वह सिर्फ एक लक्ष्य नहीं बल्कि हम सभी का सामूहिक दायित्व है। आज हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और आने वाले वर्षों में हम इसे और ऊँचाइयों पर ले जाएंगे। इसके लिए हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाना होगा। अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी उद्यमियों को समर्थन देना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना होगा। जब हम अपने गाँव, अपने शहर, अपने राज्य को मजबूत बनाएंगे, तब पूरा देश मजबूत होगा। आज का दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि देश की तरक्की सिर्फ सरकार के प्रयासों से नहीं, बल्कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी से होती है। शिक्षा, अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति यही वे चार स्तंभ हैं, जिन पर विकसित भारत की नींव रखी जाएगी। आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने जीवन में ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भाव को अपनाएँगे और 2047 तक विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अभिषेक शर्मा BJP (District President Gautam Buddha Nagar Abhishek Sharma) ने इस अवसर पर कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने उन अमर शहीदों और वीर जवानों को नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। हम सब अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करें, एकजुट होकर देश को और ऊँचाइयों पर ले जाएं।

जिलाधिकारी मेधा रूपम (District Magistrate Medha Roopam )ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सभी यहाँ स्वतंत्रता दिवस-2025 के इस ऐतिहासिक अवसर पर एकत्र हुए हैं। सबसे पहले, मैं भारत माता के चरणों में कोटि-कोटि नमन करती हूँ, जिनकी माटी की खुशबू और आशीर्वाद हम सबके जीवन का आधार है। नि:संदेह, भारत जैसा देश दुनिया में और कोई नहीं, जहाँ विविधता में एकता, परंपरा में आधुनिकता, और संघर्ष में विजय की अद्भुत मिसालें मिलती हैं। यह दिन हमें केवल गर्व ही नहीं, बल्कि गहरी जिम्मेदारी का भी बोध कराता है। हमारे संविधान ने हमें जो मौलिक अधिकार दिए हैं वे हमें स्वतंत्रता, समानता और न्याय का अमूल्य उपहार प्रदान करते हैं। किंतु हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इन अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी जुड़े हैं। हमारे मौलिक कर्तव्य राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा, कानून का पालन, पर्यावरण का संरक्षण, और समाज में बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना है। एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सोशल सर्विस की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब हम निस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंदों की सहायता करते हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के कार्यों में योगदान देते हैं, तो हम न केवल अपने दायित्व निभाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श स्थापित करते हैं।

समारोह में देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियापुर, शांति इंटरनेशनल स्कूल, विशाल इंटरनेशनल स्कूल, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गढ़ी चौखंडी, फादर एंजिल विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर नोएडा तथा दा मंथन स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत एवं नाट्य रूपांतरण के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और देशभक्ति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। पूरे कार्यक्रम में ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष गूंजते रहे।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों एवं तिरंगा थीम पर आधारित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु “तिरंगा मेले” का आयोजन किया गया। मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का मुख्य अतिथि, माननीय जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा गहनता से अवलोकन किया गया तथा उत्पादों की सराहना की गई।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अवसर पर पधारे सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आमंत्रितजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 राजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधकों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।