बादल फटने से शहीद हुए सीआईएसएफ जवान आनंद शर्मा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/08/2025): जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ ज़िले में स्थित प्रसिद्ध मचैल मंदिर के पास ड्यूटी के दौरान बादल फटने की दर्दनाक घटना में सीआईएसएफ जवान (CISF Soldier) आनंद शर्मा (48 वर्ष) वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हादसा गुरुवार को घटित हुआ, जबकि वे मंदिर क्षेत्र में सुरक्षात्मक तैनाती पर थे।
शुक्रवार की शाम को उनका पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव धनौरी खुर्द, थाना दनकौर, तहसील जेवर, जिला गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) लाया गया। जैसे ही गांव में शहीद का शव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
2002 में सीआईएसएफ में हुए थे भर्ती
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आनंद शर्मा वर्ष 2002 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भर्ती हुए थे। हाल ही में उन्हें उड़ीसा से जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में स्थित पवित्र मचैल मंदिर की सुरक्षा के लिए 15 दिन पूर्व तैनात किया गया था। इसी दौरान दुर्भाग्यवश ड्यूटी के समय बादल फटने की चपेट में आकर उनकी जान चली गई।
परिवार में पसरा मातम, चार भाइयों में थे सबसे बड़े
शहीद आनंद शर्मा अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। पिता तुल्य छांव छिन जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों की आंखें नम थीं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
धनौरी खुर्द के श्मशान घाट पर शहीद आनंद शर्मा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। ग्रामीणों के साथ-साथ सैकड़ों महिलाएं भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हुईं।
विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने कहा, आनंद शर्मा ने देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दी है। मैं और सरकार उनके परिवार के साथ हर संभव सहयोग के लिए खड़े हैं। इस अवसर पर तहसीलदार, दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह, तथा जिले के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
गांव में नामकरण और स्मारक की उठी मांग
ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने मांग की है कि शहीद आनंद शर्मा की शहादत को अमर बनाए रखने के लिए गांव के किसी स्थान या मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाए और एक स्मारक की स्थापना की जाए। देशभक्ति और बलिदान की इस मिसाल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि हमारे सैनिक हर परिस्थिति में देश की सेवा में समर्पित रहते हैं – चाहे वो सरहद हो या प्राकृतिक आपदा का संकट।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।