79th Independence Day: यूपी सरकार के मंत्री जसवंत सैनी का देशभक्ति से ओतप्रोत संबोधन
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (15/08/2025): पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-91 नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सैनी (Jaswant Saini, Minister of State, Government of Uttar Pradesh) की गरिमामयी उपस्थिति में 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र के नाम एक प्रेरणादायक और भावनात्मक उद्बोधन दिया, जिसमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को नमन करते हुए देशवासियों को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की भव्यता और सम्मान
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर एवं नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर भाजपा गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा (District President Abhishek Sharma), जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam), सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

राज्य मंत्री जसवंत सैनी का देशभक्ति से भरा संबोधन
राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने मंच से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह दिन हमें उन अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है, जिनके कारण हम आज आजाद भारत की सांस ले रहे हैं। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, वीर सावरकर जैसे महान वीरों ने बिना किसी भय के हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा, ताकि हम आज स्वतंत्र भारत में जी सकें। मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी — चाहे वो सीमाओं पर तैनात सैनिक हों या आंतरिक सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी।
उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत तेजी से आत्मनिर्भरता और विकास की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) अभियान की सराहना करते हुए कहा कि, आज भारत तकनीक, व्यापार, शिक्षा, रक्षा और वैश्विक नेतृत्व के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह हमारे सामूहिक प्रयासों और राष्ट्र के प्रति समर्पण का परिणाम है। हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। यह संकल्प सिर्फ सरकार का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का होना चाहिए।

मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश
अपने भाषण में सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बन चुका है। 2014 में हम 11वें स्थान पर थे, और आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। प्रधानमंत्री का विजन ‘विकसित भारत 2047’ अब केवल सपना नहीं, एक राष्ट्रीय संकल्प बन चुका है। वहीं, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। प्रदेश में अब तक 13 एक्सप्रेसवे चालू हो चुके हैं, और 20 एयरपोर्ट हैं। 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रदेश को प्राप्त हुआ है, जिससे रोजगार और उद्योग को नया आयाम मिला है।
गौतमबुद्ध नगर वासियों को प्रेरणादायक संदेश
गौतमबुद्ध नगर के नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्मनिरीक्षण और राष्ट्रीय योगदान का दिन है। हम सभी को मिलकर इस राष्ट्र को आगे ले जाना है। देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को मजबूत करने में हर नागरिक की भूमिका अहम है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और भावी पीढ़ियों को एक समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त भारत सौंपें।
सैनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि, इस विद्यालय के छात्रों ने जो देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी हैं, वह भावी पीढ़ी के संस्कारों और देश के प्रति समर्पण का प्रमाण हैं। मैं उन सभी बच्चों, शिक्षकों और आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को इतना सुंदर और प्रेरणादायक बनाया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति, श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस अवसर ने सभी को यह याद दिलाया कि स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी थी, और अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस आजादी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।