नोएडा में महिला पत्रकार से सरेआम छेड़खानी, ₹36,000 का चालान

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (14/08/2025): उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक महिला पत्रकार (Female Journalist) को बाइक सवार युवकों ने सरेराह पीछा कर परेशान किया। यह घटना नोएडा के सेक्टर-16ए इलाके में हुई, जहां पीड़िता एक निजी समाचार चैनल में एंकर के पद पर कार्यरत हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई और बाइक मालिक के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर ₹36,000 का ई-चालान जारी कर दिया गया। हालांकि, अब तक इस मामले में पीड़िता द्वारा कोई औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़िता सेक्टर-16ए स्थित अपने चैनल के कार्यालय से लौट रही थीं। उसी दौरान काले रंग की स्प्लेंडर बाइक (Splendor Bike) पर सवार तीन युवक उनकी कार के पीछे-पीछे चलने लगे और बार-बार ओवरटेक (Overtake) कर उन्हें परेशान करने लगे।

महिला पत्रकार ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अपने मोबाइल फोन से युवकों की हरकतों का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तीनों युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। साथ ही, पीछे बैठे युवक ने हेलमेट को बाइक की नंबर प्लेट पर लगाकर उसे छिपाने की कोशिश की, ताकि उनकी पहचान न हो सके। वायरल वीडियो करीब 8 सेकंड का है।

सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

महिला पत्रकार ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और उत्तर प्रदेश पुलिस, नोएडा ट्रैफिक विभाग, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पोस्ट के साथ पत्रकार ने लिखा कि यह घटना उनके लिए न केवल डरावनी थी, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित बाइक के मालिक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन—जैसे कि बिना हेलमेट ड्राइविंग, तीन सवारी, और नंबर प्लेट छुपाने—के आधार पर कुल ₹36,000 का ई-चालान जारी कर दिया है।

फेस-3 थाना पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो के आधार पर आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने घटना पर नाराजगी जताई और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।