अटल सम्मान समारोह: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशिष्ट हस्तियों का सम्मान

नोएडा, 25 दिसंबर 2024: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने अपने मुख्यालय संकट मोचन मंदिर, सलारपुर सेक्टर 102, नोएडा में “अटल सम्मान समारोह” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के परमाध्यक्ष महंत आदित्य कृष्ण गिरी जी महाराज ने की। कार्यक्रम का संयोजन जितेंद्र पाठक ने किया, जबकि मंच संचालन जयकांत वत्स ने किया। समारोह में सामाजिक, प्रशासनिक, धार्मिक और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को “अटल सम्मान” से सम्मानित किया गया।

 

पत्रकारिता जगत से राजेश राज, संगीता झा, उदय सिंह, वान्या दीक्षित, गजानन माली, अनिल सिन्हा, सुमित राजपूत, लोकेश चौहान और संदीप तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। धार्मिक क्षेत्र से महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद जी महाराज, महंत स्वामी आराध्या जी महाराज, योगी धनंजय जी और स्वामी संतोषानंद जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

राजनीति और समाजसेवा से जुड़े हरेंद्र नागर (बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष), देवचंद्र झा, रामचंद्र शर्मा, कैप्टन नवाब सिंह चौधरी, और गगन झा जैसे प्रमुख नामों को भी इस सम्मान से नवाजा गया।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रमुख पदाधिकारियों, जिनमें देवेन्द्र भाटी, सुभाष भाटी, रिक्की भाटी, जयराज भाटी, लालाबाबू तिवारी और घनश्याम झा शामिल थे, ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में महंत आदित्य कृष्ण गिरी जी महाराज ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन को अटल जी की विचारधारा और उनके योगदान को समर्पित किया।

यह सम्मान समारोह अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों को स्मरण करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।