भाकियू की मांगों पर लंबी वार्ता, अधिकारियों ने दिया समाधान का भरोसा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (09/08/2025): बीती 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेस-वे के अंडरपास पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) की महापंचायत में उठाए गए किसानों के मुद्दों को लेकर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में जिला अधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रवि एन.जी., एसीईओ सुनील कुमार और सौम्या श्रीवास्तव, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, पुलिस विभाग के ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण, डीसीपी साद्दमिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक करीब 4 घंटे 30 मिनट चली।

भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में यह वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि किसानों के 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, आबादी निस्तारण, बैक लीज, 10% आवासीय प्लॉट, शिक्षा, चिकित्सा और युवाओं को रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर 30 जुलाई को महापंचायत आयोजित की गई थी। उस दौरान 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी और तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों को सौंपा गया था।

वार्ता में प्राधिकरण के अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। युवाओं को रोजगार देने के लिए तीनों प्राधिकरणों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर सहमति बनी। तुगलपुर गांव और झंडे वाले मंदिर के रास्ते पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा के सीईओ ने 15 दिन का समय मांगा।

मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तीनों विकास प्राधिकरण अलग-अलग बैठकें करेंगे। इसके तहत 14 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों की समस्याओं और गांव के विकास को लेकर बैठक होगी, जिसमें सभी प्रोजेक्ट के अधिकारी, एसडीएम, पटवारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक में राजीव मलिक, राजे प्रधान, रॉबिन नागर, सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, बाबा अजीत अधाना, धर्मपाल स्वामी, बेली भाटी, लाला यादव, अमित डेढा, गजेंद्र चौधरी, भगत सिंह प्रधान, विनोद पंडित, धनीराम मास्टर, सुबे राम मास्टर, बेग राज प्रधान, गजेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र नेताजी, अविनाश तवर, सतपाल अवाना, गुल हसन, अजीत गैराठी, चाहतराम मास्टर, अर्जुन प्रधान, राजमल, जोगिंदर चेची, कपिल तवर, संजू बसोया, संजीव बसोया, अमित भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।