अमेरिकी टैरिफ से हथकरघा उद्योग पर संकट, HEPC चेयरमैन ललित गोयल ने सरकार से की हस्तक्षेप की अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (08 August 2025): राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित “इंडिया इंटरनेशनल हैंडवोवन एक्सपो – B2B बिग टिकट इवेंट 2025” में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने शिरकत की। यह भव्य आयोजन 7 से 9 अगस्त 2025 तक हो रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विदेश और वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मरगेरिटा मौजूद रहीं। कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव (आईएएस) की उपस्थिति ने भी इसकी गरिमा बढ़ाई। इस मौके पर HEPC चेयरमैन ललित गोयल ने टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम से विशेष बातचीत में आयोजन के विजन और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

ललित गोयल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना और देश-विदेश के बायर्स को भारतीय उत्पादों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक्सपो में कई पुरस्कार विजेताओं, कारीगरों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया, जिससे उद्योग को प्रोत्साहन मिला है। गौरतलब है कि इस बार आए सभी विदेशी खरीदार अमेरिका के अलावा अन्य देशों से थे।

अमेरिका द्वारा भारतीय हथकरघा उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के प्रभाव पर ललित गोयल ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की एंट्री लगभग असंभव हो जाएगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ₹100 का उत्पाद अब ₹150 में मिलेगा, जिसे व्यापारी लेना नहीं चाहेंगे। उन्होंने बताया कि हथकरघा उद्योग में लाभ का मार्जिन मात्र 5 से 7 प्रतिशत होता है, ऐसे में इतनी बड़ी मूल्यवृद्धि से अमेरिकी बाजार का दरवाजा बंद हो जाएगा।

उन्होंने सरकार से अपील की कि अमेरिका के साथ समझौता कर इस टैरिफ से छूट दिलाई जाए, ताकि हथकरघा उद्योग और कारीगरों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका टेक्सटाइल का सबसे बड़ा बाजार है, इसलिए इस क्षेत्र के लिए अमेरिका से मधुर संबंध बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

दुनिया के अन्य बाजारों में विस्तार के प्रयासों पर ललित गोयल ने बताया कि भारतीय उत्पादों की पहुंच साउथ अफ्रीका, रूस और अन्य देशों तक बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अमेरिकी बाजार के बराबर कोई अन्य बाजार नहीं है। हथकरघा उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उन्हें GI टैग देने और जूट मार्क योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा जैसे कदम भी उठए जा रहे हैं।

भारत मंडपम के हॉल 14 में आयोजित इस एक्सक्लूसिव एक्सपो ने न केवल हथकरघा दिवस का महत्व बढ़ाया, बल्कि भारतीय कारीगरों और उत्पादों के वैश्विक प्रचार-प्रसार में भी अहम योगदान दिया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।