संस्कार अध्ययन केंद्र में बहुउद्देश्यीय हॉल और कौशल विकास केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (04/08/2025): नोएडा के सेक्टर-68 स्थित गढ़ी चौखंडी में संस्कार अध्ययन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को बहुउद्देश्यीय हॉल एवं कौशल विकास केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस पहल का नेतृत्व नोएडा लोक मंच और निर्वाह फाउंडेशन ने किया, जिसमें SMILE फाउंडेशन तथा Skydecor (CSR पार्टनर) का सहयोग रहा।

इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य बच्चों को केवल शैक्षणिक ज्ञान (Academic knowledge) ही नहीं, बल्कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास (Holistic personality development) के लिए एक समर्पित मंच प्रदान करना है। यहां बच्चे खेल, नृत्य, कला, और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखार सकेंगे।

प्रमुख अतिथियों ने किया उद्घाटन

इस अवसर पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन. के. अम्बष्ठ, नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, निर्वाह फाउंडेशन के कुशाग्र अवस्थी और Skydecor के CSR प्रतिनिधि मनोज बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।

विचार साझा करते हुए अतिथियों ने जताई प्रसन्नता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अखिलेश मिश्रा ने इस सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि यह पहल समाज में शिक्षा और कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भविष्य में संस्थान को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। Skydecor की ओर से उपस्थित मनोज बंसल ने विद्यालय से जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि कंपनी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर CSR के माध्यम से सहयोग करती रहेगी।

निर्वाह फाउंडेशन के कुशाग्र अवस्थी ने कहा कि, आज के समय में बच्चों के समग्र विकास के लिए शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस दिशा में अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाए।

पूर्व अध्यक्ष NIOS डॉ. एन. के. अम्बष्ठ ने कौशल विकास के महत्व को रोचक और प्रेरणादायक उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे बच्चों और अभिभावकों को विषय की गंभीरता और उपयोगिता को समझने में सहायता मिली।

आयोजन रहा भव्य, उपस्थिति रही प्रभावशाली

कार्यक्रम की संयोजिका एवं नोएडा लोक मंच शिक्षा समिति की सचिव लीका सक्सेना ने सभी विशिष्ट अतिथियों, सहभागियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस केंद्र को बच्चों के भविष्य निर्माण का केंद्रबिंदु बताया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें संभव मेहरोत्रा, शैलजा मेहरोत्रा (निर्वाह फाउंडेशन), विभा बंसल (कोषाध्यक्ष), आर. एन. श्रीवास्तव, सुभाष सिंघल (उप महासचिव), राजेश्वरी त्यागराजन, इंद्रा चौधरी, सुनीता खटाना, मुक्ता गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव, आशु सक्सेना, विनीत सक्सेना, गिरिजा सिंह, अरुण कुमार ठाकुर, लुबना, गौरव दुबे, बिजेन्दर यादव प्रमुख रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी नेगी एवं उप प्रधानाचार्या अनीता सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस केंद्र के माध्यम से बच्चों को समर्पित वातावरण में सीखने और बढ़ने का अवसर मिलेगा।

शिक्षा और संस्कृति के समन्वय से समुदाय को मिलेगा नया बल

नोएडा लोक मंच की यह अभिनव पहल शिक्षा, संस्कृति और कौशल विकास को समाहित कर समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह केंद्र आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय बच्चों के लिए प्रेरणा और अवसरों का केंद्र बनकर उभरेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।