एसीईओ संजय खत्री बोले – नोएडा ‘सुपर स्वच्छ शहर’, श्रेय सीईओ डॉ लोकेश एम को | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (02 August 2025): नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr Lokesh M) और एसीईओ संजय खत्री (ACEO Sanjay Khatri) का उद्योगपतियों एवं उद्यमियों ने जोरदार स्वागत किया। मंच से अपने संबोधन में एसीईओ संजय खत्री ने नोएडा के नागरिकों और उद्योग जगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही नोएडा को राष्ट्रपति द्वारा ‘सुपर स्वच्छ शहर’ यानी ‘गोल्डन सिटी’ के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह केवल नोएडा का नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का गर्व है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए इस गौरव को साझा किया है।

संजय खत्री ने सीईओ डॉ. लोकेश एम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे नागरिकों और मीडिया से प्राप्त शिकायतों व सुझावों पर तुरंत संज्ञान लेते हैं और अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा में ट्रैफिक सुधार के लिए कई प्रयास किए गए हैं, चिल्ला से लेकर महामाया तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जारी है, वहीं 6 किलोमीटर का अंडरपास भी बन रहा है।

उन्होंने नोएडा की ‘जंगल ट्रेन’ परियोजना का विशेष रूप से जिक्र किया, जो महामाया फ्लाईओवर के लूप्स में बन रही है। यह एनसीआर में एक अनोखी और आकर्षक जगह होगी, जिसका उद्घाटन होने के बाद लोग इसका आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, सेक्टर 94 में स्थित एनिमल शेल्टर को और अधिक उन्नत बनाने का काम भी शुरू हो चुका है, जिसमें घायल गोवंश, पक्षी और अन्य जानवरों की बेहतरीन देखभाल की जाएगी। यह परियोजना अगले 6-7 महीनों में पूरी होने की संभावना है।

कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों और अधिकारियों ने सीईओ डॉ. लोकेश एम के मार्गदर्शन में नोएडा के निरंतर विकास की उम्मीद जताई और संकल्प लिया कि शहर को स्वच्छता और विकास के मामले में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।