तेज रफ्तार SUV ने मचाया कहर: नशे में धुत चालक ने ई-रिक्शा और कार को मारी टक्कर

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (31/07/2025): डीपीएस स्कूल (DPS School) के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार महिंद्रा SUV XUV700 ने अचानक नियंत्रण खोते हुए पहले डिवाइडर पर स्थित शनि मंदिर को टक्कर मारी, फिर एक ई-रिक्शा (E-rickshaw) और होंडा सिटी कार (Honda City Car) से जा भिड़ी। हादसे में ई-रिक्शा चालक और दूसरी कार के चालक को चोटें आई हैं, जबकि SUV पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, SUV चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। तेज रफ्तार और नशे के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और डिवाइडर से टकराकर सीधे सामने खड़े ई-रिक्शा और होंडा सिटी कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SUV पलट गई और डिवाइडर (Divider) पर बना शनि मंदिर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने सबसे पहले मंदिर को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा और अंत में होंडा सिटी कार से टकराई। हादसे के दौरान SUV के एयरबैग (Airbag) खुल गए, जिससे चालक को केवल मामूली चोटें आईं। वहीं ई-रिक्शा और दूसरी कार के चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के समय स्कूल के बच्चे डीपीएस कैंपस के भीतर जा चुके थे। अगर यह दुर्घटना स्कूल टाइमिंग के दौरान होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि स्कूल का मुख्य गेट हादसे वाली जगह से बिल्कुल सामने है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि स्कूलों के पास सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।