NOIDA News (29/07/2025): सेक्टर-67 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर चौक को अब एक मॉडल चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सौंदर्यीकरण परियोजना पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से तैयार की गई इस परियोजना को सीईओ द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य चौराहे और उसके आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को एक सुरक्षित, सुगम और आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित करना है।
हरियाली और रोशनी से सजेगा डीएस रोड कॉरिडोर
परियोजना के अंतर्गत डीएस रोड (DS Road) पर एक ग्रीन कॉरिडोर (Green corridor)बनाया जाएगा, जिसमें दोनों ओर ग्रीन बेल्ट, वॉकिंग ट्रैक, और सजावटी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, हरियाली (Greenery) को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को नाइट विजन फ्रेंडली (Night Vision Friendly) बनाने की योजना है। जल निकासी की उचित व्यवस्था भी ग्रीन बेल्ट के मध्य की जाएगी, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव न हो।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
इस मॉडल रोड में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। पूरे मार्ग पर रैम्प, बोलार्ड, म्यूरल, आरामदायक बेंच और साफ-सुथरे वॉकवे (Walkway) बनाए जाएंगे। इसके साथ ही चौराहे के समीप कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जहां लोग स्ट्रीट फूड (Street Food) और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
“कंपलीट रोड” की संकल्पना
इस परियोजना को ओरियन आर्किटेक्ट्स ने डिज़ाइन किया है। आर्किटेक्ट्स का कहना है कि इसका उद्देश्य एक ऐसी “कंपलीट रोड” (Complete Road) विकसित करना है, जो वाहन चालकों, साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों तीनों के लिए समान रूप से सुरक्षित और उपयोगी हो।
पहले भी हो चुका है सफल पायलट प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा में इसी तरह का एक पायलट प्रोजेक्ट नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास तैयार किया गया था। लगभग 1.2 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को शशि चौक से नोएडा सिटी सेंटर तक पैदल मार्ग, म्यूरल, बेंच, स्मार्ट पोल, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बस बे और वाईफाई ज़ोन जैसी सुविधाओं से सजाया गया था। उस परियोजना की भी लागत लगभग 4 करोड़ रुपये रही थी।
अंतरराष्ट्रीय शहरों से मिली प्रेरणा
नोएडा की यह मॉडल रोड परियोजना सिंगापुर (Singapore), लंदन (London) और न्यूयॉर्क (New York) जैसे आधुनिक शहरों से प्रेरित है। वहां की “वॉकेबल सिटी” अवधारणा को आधार बनाकर, नोएडा में भी ऐसी जगहें विकसित की जा रही हैं, जहां लोग न सिर्फ आराम से चल सकें, बल्कि रुककर कुछ वक्त बिता सकें।
आने वाले समय में और भी मॉडल रोड की तैयारी
नोएडा प्राधिकरण अब इस सफलता को आधार बनाकर शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तर्ज पर मॉडल रोड और मॉडल चौक विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की परियोजनाएं ना केवल शहरी सौंदर्य को बढ़ावा देंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता भी सुधारेंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।