लोक सभा में पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत का जोरदार भाषण- ‘हमने धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा’ | Operation Sindoor

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (29/07/2025): लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने प्रखर अंदाज़ में पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारत की सेना और सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि मुझे इस ऐतिहासिक ऑपरेशन पर बोलने का अवसर मिला। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के पराक्रम को सलाम किया। सहरावत ने कहा कि यह ऑपरेशन तीनों सेनाओं और खुफिया एजेंसियों के समन्वय से सटीक योजना के तहत अंजाम दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में विस्तार से बताया कि किस तरह टारगेट तय किए गए और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कमलजीत ने कहा, “हमने पहले ही तय कर लिया था कि आतंक की नर्सरी को नष्ट करना है।” उन्होंने कहा कि यह हमला ‘क्लियर आइडेंटिफाइड टारगेट’ और ‘वेल कैलकुलेटेड रिजल्ट’ के आधार पर किया गया।

विपक्ष की वजह से सेना को जुटानी पड़ी सबूत

कमलजीत सहरावत ने बताया कि 22 अप्रैल को कायराना हमला हुआ और भारत ने 22 मिनट में जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि छह-सात मई की रात पाकिस्तान सो भी पाया होगा क्या? इस ऑपरेशन में देश में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की भूमिका बेहद निर्णायक रही। नौ स्थानों पर एक साथ निशाना साधा गया और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि सेना ने न सिर्फ ऑपरेशन को अंजाम दिया, बल्कि साक्ष्य भी जुटाए, ताकि कोई सवाल न उठा सके। यह दुखद है कि हमारे जवानों को जान जोखिम में डालकर सबूत जुटाने पड़ते हैं, क्योंकि देश में कुछ लोग सेना पर ही सवाल उठाते हैं। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये वही मानसिकता है जो देश को भीतर से खोखला करती है।

ऑपरेशन रुका नहीं स्थगित हुआ है

बीजेपी सांसद ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद भारत के डीजीएमओ से बात की और घुटनों के बल आकर ऑपरेशन को रोकने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि ऑपरेशन बंद क्यों किया गया – यह हमारी संस्कृति है, हम माफ कर सकते हैं, लेकिन कायरता नहीं दिखाते। उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा, “पोरस ने सिकंदर को हराया और उसे माफ किया, यह भारत की पहचान है।” कमलजीत ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि भारत की नदी भी जब मुड़ती है तो अपने होने के सबूत छोड़ती है, मिटती नहीं है। भारत एक जिंदा कौम है, जो चोट सहती नहीं, जवाब देती है। यही कारण है कि भारत ने दुश्मन के आगे शांति की शर्त पर ऑपरेशन रोका, न कि हार मानकर।

हमने आतंकियों को उनके कर्म देखकर मारा धर्म नहीं

ऑपरेशन सिंदूर नाम पर उठे सवालों का जवाब देते हुए सहरावत ने कहा कि सिंदूर सिर्फ एक रंग नहीं, चेतावनी है। उन्होंने रासायनिक दृष्टिकोण से बताया कि सिंदूर एक मिश्रण है – मरक्यूरिक सल्फाइड (HgS) – जो अगर सावधानी से न इस्तेमाल हो तो जान ले सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सिंदूर को सिर्फ लाल रंग समझा, लेकिन उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी। भारत ने आतंकवादियों को धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारत की नीति अब स्पष्ट है – जो देश को तोड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह भावनाओं का नहीं, नई भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक है।

सेना के सम्मान निधि ताली नहीं बजाता हमारा विपक्ष

कमलजीत ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने दो बार कहा कि सेना के लिए तालियां बजाइए, लेकिन कांग्रेस की तरफ से एक भी ताली नहीं बजी। उन्होंने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कौन खड़ा है और कौन मौन। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि सेना का सम्मान क्यों जरूरी है। कमलजीत ने कहा कि देश के दुश्मनों से बातचीत करना विपक्ष की पुरानी नीति रही है। उन्होंने कहा, “आप पूछते हैं पीओके कब लेंगे, हम पूछते हैं आपने दिया ही क्यों था?” यह वही कांग्रेस है जिसने कश्मीर को भारत से काटने की नींव डाली।

कांग्रेस के बोए कांटे को बीजेपी को हटाना पड़ रहा है

सहरावत ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का साहस और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलती का सदियों तक हरजाना देश को भुगतना पड़ा – पंजाब में आतंकवाद, कश्मीर में अलगाववाद उसी का नतीजा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत आतंक की फंडिंग को रोकने के लिए वैश्विक मंचों पर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि आज जब बीजेपी लड़ रही है, तब कांग्रेस के बोए हुए कांटों को हटाने का काम हो रहा है। राहुल गांधी जैसे नेता चीन से राय लेते हैं, यह देश के लिए शर्म की बात है।

विपक्ष के नाम पर देश में पल रहे हैं आस्तीन के सांप

कमलजीत सहरावत ने तंज कसते हुए कहा कि “सांप को भी अब आदमी कहना पड़ेगा” क्योंकि आज देश को आस्तीनों में पल रहे गद्दारों से भी निपटना पड़ रहा है। उन्होंने विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि आप मैदान छोड़ते हो और पूछते हो हमने खेल क्यों नहीं रोका? उन्होंने कहा कि विपक्ष बाहर से आए लोगों पर सवाल करता है, लेकिन अपने राज्य में अपराधियों को नहीं पकड़ पाता। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि अमेरिका से 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ताहिर राणा को भारत लाकर दिखाया गया कि आतंक का कोई ठिकाना नहीं बचेगा।

देश के बजट का आकार बड़ा है रक्षा बजट नहीं घटा

अपने भाषण के अंत में सहरावत ने रक्षा बजट पर कांग्रेस के आरोपों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने रक्षा खर्च को जीडीपी के प्रतिशत से आंकना चाहा, जबकि वास्तविक व्यय दोगुना हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब GDP छोटी थी तब 2.4% का मतलब 2.95 लाख करोड़ था, आज 1.89% का मतलब 6 लाख करोड़ है – यही अर्थव्यवस्था की ताकत है। कमलजीत ने कहा कि पीएम मोदी का स्पष्ट रुख रहा है कि भारत झुककर नहीं, बराबरी से बात करेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, बंद नहीं। हम पड़ोसी नहीं बदल सकते, लेकिन अब भारत की नीति पहले जैसी नहीं रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।