Kargil Vijay Diwas: Congress नेताओं ने वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
टेन न्यूज़ नेटवर्क
NOIDA News (27/07/2025): कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर नोएडा में कांग्रेस पार्टी की ओर से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता ने मिलकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के शहीद स्मारक स्थल पर किया गया, जहां कांग्रेस (Congress) के महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरुण गुर्जर सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कैंडल मार्च (Candle March) भी निकाला गया, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने भी भाग लिया।
मुकेश यादव ने शहीदों को किया नमन
टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में कांग्रेस के नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा, आज हम कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने एकत्र हुए हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
मुकेश शर्मा ने जताया सम्मान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने भी इस अवसर पर कहा, कारगिल के वीर शहीदों के प्रति हमारी भावनाएं अटल हैं। उनका साहस और बलिदान हमें हमेशा याद रहेगा। कांग्रेस पार्टी आज विजय दिवस के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ताकि हम उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकें।
महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला। एक महिला ने कहा,हम आज यहां इसलिए खड़े हैं क्योंकि हमारे सैनिकों (Soldiers) ने अपने जीवन की आहुति दी है। उन्हीं की वजह से हम आज़ाद हैं और सुरक्षित हैं।
अरुण गुर्जर ने युवाओं से की देशभक्ति की अपील
यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरुण गुर्जर ने युवाओं से अपील की कि वे भी देश के लिए समर्पण और सेवा की भावना रखें। उन्होंने कहा, आज का दिन उन सभी वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। हम उन्हें नमन करते हैं और उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते।
कारगिल विजय दिवस: एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की विजय के प्रतीक रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल की चोटियों से खदेड़ कर विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में भारत के करीब 527 जवान शहीद हुए थे, जिनका बलिदान हर भारतीय के दिल में अमर है।
नोएडा में आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम न केवल शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं और नागरिकों को देशभक्ति के संदेश से भी जोड़ा। कांग्रेस पार्टी के इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि शहीदों की याद में ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रखें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।