भाजपा ग्रेटर नोएडा मंडल की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का सफल आयोजन
26 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नोएडा मंडल की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय पर किया गया।
इस बैठक में सबसे पहले सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज 26वें “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष्य में देश की सरहदों की रक्षा करने वाले वीर शहीदों को याद करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सब और सारा देश भारत माँ के उन वीर शहीदों का ऋणि रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों का अमूल्य बलिदान देकर भारत माँ की आन बान और शान की रक्षा की।
इसके पश्चात बैठक में मंडल के समस्त पदाधिकारी, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की आगामी रणनीतियों, जनसंपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने की | कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने माननीय जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया एवं बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में सुझाव प्रस्तुत किए।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।